google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

नवरात्र को देखते खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में की छापेमारी, दुकानदारों में मचा हड़कंप

सेवापुरी। (मुनताज अली), पवित्र नवरात्र तथा आगामी त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश व सहायक आयुक्त खाद्य संजय प्रताप सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को राजातालाब तहसील के कपरफोरवा लहिया बाजार मे मंगरु किराना स्टोर से साबून दाना तथा किषमिश का सैंपल लिया गया जिसकी जानकारी अन्य दुकानदारों को होते ही क्षेत्र की किराना की दुकान धड़ाधड़ बंद कर दुकानदार मौके से फरार हो गये।

इसके बाद टीम दिनदासपुर गांव में संचालित रामाश्रय मौर्य के गुड निर्माण इकाई तथा रामजी ट्रेडिंग गुड निर्माण इकाई से गुड का सैंपल लिया जिससे गुड़ के व्यापारियों में हड़कंप मच गया और स्थानीय दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर मौके से नौ दो ग्यारह हो गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ0 सुप्रिया सिंह ने बताया कि सैम्पल जांच के लिए भेज दिया गया है वहीं जो दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर मौके से भाग गए हैं उनको चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ भी उचित कार्यवाही की जायेगी।छापेमारी की टीम में प्रमुख रूप से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह,रजनीश कुमार शामिल लोग रहे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *