google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

किसान भाइयों के लिए खेती करना कर्म ही नहीं, अपितु धर्म भी है : अभिषेक भार्गव

गढ़ाकोटा, कपस्या वेयरहाउस, सरदार परेल नगर पथरिया रोड गढ़ाकोटा जिला सागर में कृषक संगोष्टी तथा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कृषि वैज्ञानिकों द्वारा आने वाले रवि सीजन के लिये खेत कैसे तैयार करे तथा वीज एवं खाद की संतुलित मात्रा कैसे उपयोग करे यह बताया गया। इसमें मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता श्री अमिषेक भार्गव जी विशिष्ट अतिथि दामोदर पटेल पूर्व उपसंचालक कृषि, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर आशीष त्रिपाठी जी रहे, मुख्य अतिथि अभिषेक भार्गव ने कहा कि किसान भाईयों के लिए खेती करना कर्म ही नहीं, अपितु धर्म भी है।

इसलिए किसान भाइयों की मेहनत रंग लाती है तो ही देश में खुशहाली छा जाती है। आज कपस्या वेयरहाउस में नारायण धाम बीज उत्पादन समिति पिपरिया गोपाल द्वारा किसान भाईयों के हित में कार्यक्रम आयोजीत किया है, जो कृषक संगोष्ठी एक बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसान भाईयों को उत्तम कृषि प्रशिक्षण देना है। हमारे किसान भाई ही हमें अन्न देने का कार्य करते है क्योंकि जिस मिट्टी को किसान अपने हाथों से जोतते हैं, वही मिट्टी देश को जीवित रखती है। आज गढ़ाकोटा नगर में प्रभूगोपाल एग्री.प्रोडक्ट्स प्रा.लि एवं जे.के सीड्स और नारायण धाम बीज उत्पादक सहकारी समिति द्वारा आयोजित कृषक संगोष्ठि एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर किसानों से संवाद किया। इस अवसर पर दिनेश लहरिया पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका , मनोज तिवारी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि , संजय दुवे पूर्व जनपद अध्यक्ष ,श्री आशाराम सेठ ,श्री राजाराम खेरेया जी ,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कपस्या सहित क्षेत्र के सेकडो की संख्या में कृषक उपस्थि रहे । उन्होंने गेहू की अनेक वैरायटीयो का प्रदर्शन के किसानो को बताया । जे के सीड्स के डारेक्टर मुकेश पटेल तथा नारायण धाम वीज समिति के अध्यक्ष सौरभ कपस्या ने किसानों को विभिन्न जानकारी दीं। सभी का आभार स्वागत सुरेश कपस्या अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत रहली ने व्यक्त किया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *