पूर्व मंत्री टीकाराम जूली गुरु का आशिर्वाद लेने भांकरी पहुंचे
पं. डॉ. गौरीशंकर शास्त्री की भविष्यवाणी सटीक रही
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। विधानसभा चुनाव में विजय श्री प्राप्त करने के बाद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायक इन दिनो पावटा के भांकरी ग्राम में पंडित डॉ. गौरीशंकर शास्त्री का आशीर्वाद लेने उनके आवास पर पहुंच रहे है। लोगों का कहना है की विधानसभा चुनाव में पं. शर्मा की भविष्यवाणी सटीक रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने भी भांकरी ग्राम पहुंचकर अपने गुरुजी पं. डॉ. गौरीशंकर शर्मा का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक टीकाराम जूली का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अलवर डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, पार्षद तारा पूतली, लक्ष्मीनारायण कुमावत, गिरधारी कटारिया, अम्बिकेशवर शर्मा, दिव्या शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।