Latest

चौमूँ : पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने किया पुलिस चौकी का शुभारंभ

Share News

चौमूँ। मुख्य बाजार चौमूँ में स्थित पुरानी पुलिस चौकी का सोमवार को पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, एसीपी अशोक चौहान और थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने फीता काटकर विधिवत तरीक़े से शुभारम्भ किया। चौमूँ व्यापार मंडल और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा चौमूं शहर के मुख्य बाजार की पुलिस चौकी को वापस खुलवाने के लिए माँग की थी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पुलिस चौकी के पुनः खुलने से आमजन और व्यापारी वर्ग को सुरक्षा मिल सकेगी। भाजपा सरकार की प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना ही पहली प्राथमिकता है। रामराज्य की परिकल्पना को साकार करते हुए हमारी सरकार आमजनता के जान-माल की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। व्यापार मंडल चौमूँ द्वारा पूर्व विधायक रामलाल शर्मा का माला और साफ़ा पहनाकर आभार व्यक्त किया गया। एसीपी अशोक चौहान ने कहा की अपराधियों पर अंकुश लगाने की लगाम को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस पुलिस चौकी का विधिवत तरीके से आज शुभारंभ किया गया है। जहां पर तीन पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिसमें हेड कॉन्स्टेबल पवन काजला चौकी प्रभारी व दो कॉन्स्टेबल अनूप कुमार व मुकेश कुमार को नियुक्त किया गया हैं। चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चौकी को दोबारा से शुभारंभ किया गया है। जहां पर बाजार में होने वाली किसी भी सूचना के लिए तुरंत प्रभाव से पुलिस मौके पर आसानी से पहुंच जायेगी। इस मोके पर एसीपी अशोक चौहान, थानाधिकारी प्रदीप शर्मा सहित व्यापारी मण्डल के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *