बुलंदशहर: जल जीवन मिशन में नौकरी के नाम पर ठगी
बुलंदशहर, जल जीवन मिशन के तहत नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इमामाबाद निवासी योगेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर बताया कि उन्हें सुपरवाइजर बनाने के लिए 35,000 रुपये लिए गए, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही वेतन दिया गया। योगेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनकी ली गई 35,000 रुपये की राशि भी वापस मिल सके।
योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सगुन इंटरप्राइजेज केयर टेकर बुलंदशहर और ब्लैस्पिन के जिला मैनेजर राजा चौधरी तथा ढक्का निवासी नरेन्द्र सिंह ने उन्हें स्याना ब्लॉक में पानी की टंकियों पर कार्यरत ऑपरेटरों को सुपरवाइजर बनाने का झांसा दिया। उनसे 35,000 रुपये नकद लिए गए और 18,000 रुपये प्रति माह वेतन का वादा किया गया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि वादे के मुताबिक न तो उन्हें 18,000 रुपये का वेतन दिया गया और न ही पिछले पांच माह से कोई भुगतान किया गया है। जब उन्होंने इस बारे में शिकायत की, तो नरेन्द्र सिंह और जिला मैनेजर राजा चौधरी ने उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी।

