गढ़ाकोटा : छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण
गढ़ाकोटा। नगर के शासकीय माध्यमिक कन्या शाला में मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग की योजनांतर्गत निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पं. श्री गोपाल भार्गव जी ने छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं।
कार्यक्रम के दौरान पं. भार्गव जी ने कहा कि इस योजना से दूर-दराज़ क्षेत्रों से विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों की कठिनाई कम होगी और वे पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
इस अवसर पर तहसीलदार महेश दुबे, दिनेश लहरिया, हरिनारायण पटेल, रमेश मिश्रा, नीलेश दुबे, संजय खटिक, पट्टम साहू, देवेंद्र यादव, देवेंद्र जैन, विशाल पटेल सहित अनेक वरिष्ठजन, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।