गढ़ाकोटा । गांव में महिलाओं ने कराई शराबबंदी
गढ़ाकोटा, मध्य प्रदेश शासन के पूर्व वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री एवं लगातार नौ बार से रहली विधान सभा के विधायक भैया गोपाल भार्गव ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी प्रदान की लिखा कि मेरी रहली विधानसभा के ग्राम गिरवर की महिलाओं ने शराब बेचने एवं पीने वालों से परेशान होकर पूरे साहस, दबंगता और निर्भीकता के साथ अभिनव पहल करते हुए मेरे एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से पूरे ग्राम में शराबबंदी लागू कर दी।जागरूक महिलाओं की यह पहल न केवल प्रसंसनीय एवं सराहनीय है, और सबके लिए अनुकरणीय है। इससे गाँव के अनेक परिवारों में खुशहाली भी लौटी है। आज ग्राम गिरवर ऐसा उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है जहाँ न तो शराब बिकती है और न ही कोई शराब का सेवन करता है। महिलाओं की इस अनुकरणीय पहल के लिए आज मैंने उन्हें मंच से सम्मानित किया एवं उनकी सराहना की। एवं पूरे प्रदेश एवं देश के गांव को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए । वास्तविक रूप से आप सभी महिलाएं आदरणीय एवं सम्माननीय है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं माताएं बहिनें एवं ग्राम गिरवर और आसपास के गांव के सैकड़ों के संख्या में जन उपस्थित थे