News

गढ़ाकोटा : श्रमजीवी पत्रकार संघ ने उठाई 6 सूत्रीय मांगें, मुख्यमंत्री को भेजे गए पोस्टकार्ड

गढ़ाकोटा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई गढ़ाकोटा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के आव्हान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम 6 सूत्रीय मांगों को लेकर डाक सेवा के माध्यम से पोस्टकार्ड भेजे गए।

इस दौरान गढ़ाकोटा इकाई के सभी सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से पोस्टकार्ड लिखकर पत्रकारों की समस्याओं को लेकर आवाज़ बुलंद की और शीघ्र समाधान की मांग की। इन मांगों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, अधिमान्यता की प्रक्रिया में पारदर्शिता, पत्रकारों को पेंशन व बीमा सुविधा, ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता, पत्रकार भवन निर्माण और पत्रकारों को आर्थिक सहयोग जैसी प्रमुख माँगें शामिल थीं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष नितिन कुमार साहू, जिला सचिव श्रीराम साहू, महामंत्री नीलेश चौरसिया, सचिव शिवलाल अठ्या, कपिल साहू, सुमित साहू, संतोष रजक, जिला उपाध्यक्ष (अधिमान्य पत्रकार) पुरुषोत्तम लाल पटेल, राकेश प्रजापति, राधेलाल साहू, रमेश कठोंदया तथा बृजेश शास्त्री जी सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

संघ ने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री जी पत्रकारों की इन जायज़ माँगों पर जल्द संज्ञान लेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *