Crime News

गाजियाबाद में नाबालिग से गैंगरेप

गाजियाबाद में एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। छात्रा एक शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रही है। जहां छात्रा को एक दोस्त बुलाकर ले गया था। उसके बाद आरोपी ने अपने अन्य दोस्तों को भी बुलाया। आरोप है कि छात्रा के साथ सामूहिक रेप किया गया। कविनगर पुलिस ने 3 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।

एक सोसायटी की रहने वाली है छात्रा

यह सनसनीखेज मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में एक हाईराइज सोसायटी का है। जहां नाबालिग छात्रा एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। छात्रा की एक युवक से दोस्ती थी। आरोप है कि युवक छात्रा को बुलाकर ले गया, जिसके बाद इस युवक ने अपने 3 अन्य साथियों को भी बुला लिया। जहां सभी ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया। पीड़िता के विरोध करने पर उसे डराया और धमकाते हुए बदनाम करने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी छात्रा को छोड़कर फरार हो गए।

नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आते ही कविनगर पुलिस पूरे मामले को दबाने में लगी रही। जिसके बाद यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया। जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में पीड़िता के परिवार की तहरीर पर केस दर्ज किया है। इनमें 3 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, रात में पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी। जिसमें पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

डीसीपी सिटी धवल जायसवाल का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराकर आगे की विधिक कार्रवाई पुलिस कर रही है। महिला पुलिस द्वारा पीड़िता से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है। पुलिस ने 2 युवकों को अरेस्ट कर लिया है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *