यूपी में शूटिंग पर एक्टर को गैंगस्टर की धमकी, बेटे को उठवा लूंगा, पत्नी से करूंगा रेप
‘यूपी में अगर फिल्म की शूटिंग की तो तुम्हें जान से मार दूंगा। तुम्हारे बेटे को किडनैप कर लूंगा। तुम्हारी बीवी के साथ रेप करूंगा। तुम्हारे परिवार को भी नहीं छोड़ूंगा।’
ये धमकी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल फेम एक्टर मुकेश जगदीश भारती और उनकी पत्नी मंजू मुकेश भारती को रवि पुजारी गैंग ने दी है। फोन करने वाले ने खुद को गैंग का एक्टिव मेंबर बताया। वह कई दिनों से नंबर बदल-बदलकर लगातार धमकी दे रहा था।
मामले में गुरुवार को मुकेश और मंजू ने गाजियाबाद पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। उनकी तहरीर पर नंदग्राम पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
गाजियाबाद में शूटिंग की बात से धमकियां शुरू हुईं
मुकेश जे. भारती की पत्नी मंजू मुकेश भारती फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ विवेक फिल्म प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं। दोनों गाजियाबाद में अपने कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। दोनों ‘पापा की परी’ और ‘रिकवरी’ जैसी नई फिल्मों की शूटिंग गाजियाबाद में करने वाले थे। जब से उन्होंने सोशल मीडिया पर शूटिंग के बारे में जानकारी शेयर की, उन्हें धमकियां मिलने लगी।
रवि पुजारी गैंग के नाम पर दी गई धमकी
धमकी देने वाले का नाम सतेंद्र त्यागी (पुत्र अनुज दयाल त्यागी) बताया गया। वह गाजियाबाद का ही रहने वाला है। सतेंद्र खुद को कुख्यात अपराधी रवि पुजारी गैंग का सदस्य बताता है। इस गैंग पर पहले सलमान और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स को धमकी देने के आरोप लग चुके हैं। गैंग पर रितेश देशमुख, महेश भट्ट, करण जौहर, विवेक ओबरॉय, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स को भी पैसों के लिए धमकाने का आरोप है।
मुंबई में रह रही हैं मंजू मुकेश
एक्टर मुकेश जगदीश भारती ने दैनिक भास्कर से फोन पर बताया- मैं कल मंजू के साथ मुंबई से गाजियाबाद आया। हमने पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ से मुलाकात की। सभी परेशानियों की लिखित शिकायत दीं। आरोपी हमें लंबे समय से परेशान कर रहा है। मुझे, मेरी पत्नी और पूरे परिवार को जान का खतरा महसूस हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा- मेरी कई फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हो चुकी है। इसमें ‘मौसम’, ‘इकरार के दो पल’, ‘प्यार के दो पल’ और ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ शामिल हैं। आगामी फिल्म की शूटिंग भी उत्तर प्रदेश में ही होनी है, लेकिन सतेंद्र मुझे धमकी दे रहा है। उसका कहना है कि अगर यूपी में शूटिंग की तो जान से मार दूंगा।