News

गढ़ाकोटा : विधिक सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

गढ़ाकोटा। माननीय मुख्य न्यायाधीपति उच्च न्यायालय जबलपुर एवं श्रीमान एम. के. शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सागर के निर्देशानुसार “पंच-ज अभियान” एवं “विधिक सेवा – प्रकृति की रक्षा” कैंपेन के अंतर्गत आज दिनांक __ (तिथि डालें) को होलीफेथ कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, गढ़ाकोटा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अभियान प्रदेशभर में 15 जुलाई 2025 से 15 सितंबर 2025 तक संचालित किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अंबर श्रीवास्तव (अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति गढ़ाकोटा) ने की। इस अवसर पर श्री महेश दुबे (तहसीलदार, गढ़ाकोटा), श्री जमील कुरैशी (अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ गढ़ाकोटा), एएसआई राजकुमार मिश्रा (पुलिस थाना गढ़ाकोटा), सुश्री रश्मि पांडे (कृषि उद्यानिकी विभाग, रनगुवां), श्री राजेश विश्वकर्मा (नायब नाजिर, व्यवहार न्यायालय गढ़ाकोटा) सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता एवं न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

वृक्षारोपण के उपरांत दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि श्री अंबर श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने संविधान में निहित नागरिक कर्तव्यों की जानकारी देते हुए सभी से कानून के अनुरूप जीवन जीने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में अधिवक्तागण विनोद पटेल, डी.पी. लड़िया, राजाराम कोरी, मनीषा सोनी, संदीप कुर्मी, सतीश गुप्ता और शंभू शंकर राय सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अंत में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती बिल्किस बेगम एवं संचालक श्री कलाम सर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों को इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर प्रकृति संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध रहने की शपथ दिलाई।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *