गाजियाबाद : रेस्टोरेंट के कमरे में आपत्तिजनक हालत में प्रेमी-प्रेमिका
गाजियाबाद, हिंदू सगंठन कार्यकर्ताओं की गुंडई का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो मोदीनगर के एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है। जहां हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी-प्रेमिका के साथ जमकर मारपीट की। युवती को अर्धनग्र हालत में ही गालियां दी और उसे भी मारा-पीटा।
युवक कार्यकर्ताओं से खुद को हिंदू बताता रहा, लेकिन उसके बाद भी मुस्लिम बताकर युवक को पीटते रहे। पुलिस का कहना है कि यह वीडियो 2 महीने पहली बताई गई है। इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वीडियो मोदीनगर में मेरठ रोड के एक रेस्टोरेंट के अंदर का बताया जा रहा है। जिसमें बहुत से लोग एक रेस्टोरेंट में दिखाई दे रहे हैं। एक मिनट 37 सेकेंड की वीडियो में 6-7 लोग रेस्टोरेंट के अंदर एक कमरे का दरवाजा खोलते हैं। कमरे के अंदर से वो एक युवक को शर्ट का कालर पकड़कर बाहर निकालते हैं।
फिर उसे 3-4 थप्पड़ मारते हैं। इसके बाद 2-3 लोग कमरे से आपत्तिजनक हालत में युवती को बाहर निकालते हैं। युवक युवती को अंदर करने की और छिपाने की कोशिश करता रहता है।
भैया क्या कर रहे हो, मैं हिंदू हूं…
फिर कुछ लोगों युवती से कपड़े पहनकर बाहर आने को कहते हैं। युवती अंदर जाकर कपड़े का दरवाजा बंद कर लेती है। इस बीच युवक उन लोगों से माफ करने के लिए बोलता है। लेकिन लोग युवक को लगातार थप्पड़ ही थप्पड़ मारते रहे। वो युवक से बार-बार उसका नाम पूछकर पीटते रहे।
युवक ने कहा- भैया मैं आप लोगों को जानता हूं। मैं हिंदू हूं। मेरा नाम लक्ष्य है। मुझे छोड़ दो। रिषभ भैया रुक जाओ। मत मारो। लेकिन हिंद संगठनों के कार्यकर्ता लगातार युवक को पीटते रहते हैं।
वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिसमें कोई भी गर्म कपड़े पहने हुए नहीं है, जिसके चलते वीडियो को पुराना बताया जा रहा है। युवक भी मोदीनगर क्षेत्र के पास के गांव का रहने वाला बताया गया है।
रेस्टोरेंट के मालिक कार्तिक ने कहा- वीडियो हमारे यहां का निवाडी रोड पर पिज्जा क्लासिक रेस्टोरेंट का है। मेरे पिता इस समय बाहर हैं। पूरा मामला वही बता सकते हैं। लेकिन जो वीडियो सोशल मीडिया पर आया है वह हमारे यहीं का है।
वीडियो की जांच की जा रही
SHO मोदीनगर आनंद मिश्रा का कहना है कि यह वीडियो मुझसे पहले की बताई गई है। पूरे मामले में जांच कराई जा रही है। रेस्टोरेंट के मालिक से भी पूछताछ की जाएगी। जांच में सामने भी सामने आएगा। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

