गाजियाबाद : छात्रा बोली- प्रैक्टिस के दौरान कपड़े उतरवाए
गाजियाबाद में 17 साल की नाबालिग छात्रा के साथ टीचर ने गंदा काम किया। छात्रा टीचर से डांस सीखने जाती थी। छात्रा के गुमसुम रहने पर मां को चिंता हुई। उन्होंने काफी जोर देकर पूछा तो छात्रा रोने लगी और पूरी आपबीती सुनाई।
उसने बताया- डांस टीचर लगातार मुझे फिजिकली टॉर्चर कर रहा है। अपने कपड़े उतारकर मेरे प्राइवेट पार्ट्स को छूता है। मुझे होटल के कमरे में चलने की जबरदस्ती करता है।
बेटी की बात सुनकर मां शॉक्ड रह गई। मां ने लिंकरोड थाने में आरोपी डांस टीचर के खिलाफ मंगलवार को FIR दर्ज कराई है। 17 वर्षीय पीड़िता, गाजियाबाद के लिंक रोड की एक सोसायटी में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहती है। वह एक प्रतिष्ठित इंटर कॉलेज में पढ़ती है। मां ने बताया- बीते 10 नवम्बर से उसने डांस क्लासेस ज्वाइन की थी।
वह काफी दिनों से गुमसुम रहने लगी थी। कई बार मां ने पूछा लेकिन उसने कुछ बताया नहीं। 3-4 दिन तक ऐसा ही चला। पीड़िता की मां ने बताया- उसको परेशान देखकर मन में डर पैदा हो गया। बेटी को प्यार से समझाया और फिर पूछा तो वह रोने लगी।
किसी तरह उसे संभाला। उसे चुप कराया। उसने बताया- डांस एकेडमी में डांस टीचर मेरे साथ कई दिनों से शारीरिक छेड़छाड़ कर रहा है। वह मेरे साथ जबर्दस्ती करता है। पीड़ित छात्रा ने अपनी मां और पुलिस को बताया कि डांस एकेडमी में डांस टीचर कई दिन से मुझे परेशान कर रहा है। डांस सिखाने के दौरान मेरे प्राईवेट पार्ट्स को गलत तरीके से पकड़ता है। डांस सिखाने के दौरान मेरे कपड़े उतरवा देता है। मेरे प्राईवेट पार्ट को टच करता है।
छात्रा ने बताया- 20 दिसंबर को मैं जब डांस सीखने गई थी तो उसने मेरे साथ जबर्दस्ती की। टीचर ने कहा कि मैंने होटल में कमरा बुक करा दिया है। होटल के कमरे में चलना है। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी।
उसने न्यूड होकर गलत काम किया। जब मैंने ये सब करने से मना किया तो वो तरह-तरह से मुझे परेशान कर बदनाम करने लगा। पीड़िता ने बताया कि डांसर टीचर उसके साथ ऐसी हरकत कई बार कर चुका है। वह लगातार फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बना रहा। छात्रा ने बताया- मेरे मना करने पर धमकाते हुए बोला कि तुझे बदनाम कर दूंगा, तुम्हारा करियर खराब हो जाएगा। अगर पुलिस से शिकायत की तो तेरे मां और बाप को जान से मार दूंगा। टीचर की धमकी से मैं डर गई; अपने मम्मी-पापा को नहीं बताया, जब मम्मी ने मुझे पूछा, तब मैंने पूरी बात बताई।
छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मेरी बेटी इस घिनौने कृत्य से काफी डरी व सहमी हुई है।
एडिशन पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने कहा- पूरे मामले में जांच कराई जा रही है। पीड़ित परिवार ने शिकायत की है, पुलिस कार्रवाई कर रही।

