गाजियाबाद : थार सवार हमलावरों ने कार पर बरसाई गोलियां
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग से अफरातफरी मच गई। थार सवार हमलावरों ने सामने से आ रही कार में सवार युवक पर अचानक हमला कर दिया। सरेआम हुई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई और आसपास मौजूद लोग एकत्र हो गए।
कार सवार युवक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, इसके बाद नंदग्राम थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी जुटाई। पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
चलती थार से की गई फायरिंग
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि थार कार चला रहा हमलावर चलती गाड़ी से फायरिंग करता है। इस दौरान बलेनो कार सवार युवक बाल-बाल बच गया। पीड़ित की पहचान हर्ष प्रजापति निवासी सिकरोड़ के रूप में हुई है।
पीड़ित ने बताया कि उस पर जानलेवा हमला किया गया और गोली उसकी कार में लगी। आरोप है कि घटना के करीब एक घंटे बाद नंदग्राम थाने के SHO मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस पीड़ित से पूछताछ करती रही और मामले को दबाने की कोशिश होती रही।
थार की पहचान में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस थार सवार आरोपियों की पहचान में जुटी है। पुलिस ने थार वाहन का नंबर चिह्नित कर लिया है। शुरुआती जांच में आरोपी का रजापुर क्षेत्र का निवासी होना बताया गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारी को देरी से मौके पर पहुंचने पर फटकार लगाई और नाराजगी जताई है। पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर को वीवीआईपी सोसाइटी के पास वाहन पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था, जिसे उस समय समझौते से सुलझा लिया गया था, लेकिन बाद में बदले की नीयत से फायरिंग की गई।

