News

गिरिडीह : विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाला गया भव्य शोभायात्रा

Share News
1 / 100

गिरिडीह (दीपक कुमार), गांवा बाजार में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा अयोध्या से आए अक्षत कलश को पूरे गांव में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई , इस दौरान गाजे बाजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ राम सीता हनुमान की भव्य झांकी निकाली गई, अपने-अपने प्रतिष्ठान दुकान बंद कर लोग झांकी में शामिल हुए झांकी में सैकड़ो महिलाएं शामिल हुए ,श्री राम के जयकारों के साथ झांकी पूरे गांव पंचायत में भ्रमण किया ,एवं 22 जनवरी को घर-घर में दीपोत्सव जलाने की अपील की है कार्यक्रम को सफल बनाने में मौके पर भगवान दास बरनवाल यशवंत सिंह, मुन्ना सिंह, विशाल पांडे अमित बरनवाल, चंद्रशेखर पासवान ललित पांडे, सुरेश शाह, ललन बरनवाल, संदीप सिंह, बनारस सिंह, अनिल राम,गौतम सिसोदिया, अजीत शर्मा,मदन शर्मा, पवन शर्मा, विशाल राणा,बबलू शाह मिथलेश शाह दिलीप पांडे, करण कुमार, बबली बरनवाल, नेहा बरनवाल एवं सैकड़ो महिलाओं एवम हजारों की संख्या में श्री राम के भक्त उपस्थित थे।

1 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *