google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

गिरिडीह : गांव के दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर बना रहे मकान, परसन ओपी कर रहे अनदेखा

गिरिडीह (दीपक कुमार) झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड के सियारामडी पंचायत के करमाटांड में उक्त जमीन पर कांड संख्या 461/2023 06/09/2023 को 144 लगा था जो आज चार महीने हुवा नही की गांव के दबंग लोगों ने उक्त जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया
जब बाबूलाल यादव व उपेन्द्र यादव ने जमीन पर बना रहे मकान को रोकने जाता है तब कुछ दबंग लोग नरेश यादव, वकील यादव,मनु यादव जबरन वहां निर्माण के लिए हथा पाई करना शुरू कर देता है,ये तीनों लोग बाबूलाल यादव व उपेन्द्र यादव के साथ मारपीट कर उनके जमीन को हथियाने का काम कर रहा है।

बाबूलाल यादव ने पुलिस व प्रशासन का चक्कर लगाते लगाते थक गए पर आज तक किसी ने कोई कुछ नही सुना। ये लोग पुलिस व प्रशासन के चक्कर काट-काट कर परेशान हो गये है। इनका कहना है कि नरेश यादव, वकील यादव व मनु यादव जो दबंग लोग है पैसे देकर थाने व प्रशासन को शांत कर देता है,और हमारे साथ कभी भी कुछ हादसा हो सकता है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *