बॉयफ्रेंड से शादी के लिए टावर पर चढ़ी लड़की
मेरठ में शुक्रवार को शोले मूवी वाला एक सीन देखने को मिला। फर्क बस इतना था कि टंकी की जगह बिजली का टावर था और वीरू की जगह काजल। फिल्म में बसंती के लिए वीरू पानी की टंकी पर चढ़ गया था, लेकिन यहां सोनू के लिए काजल हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गई।
काफी देर तक ड्रामा चला रहा। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। हर कोई उसे नीचे उतरने के लिए मिन्नतें करता रहा। लेकिन, काजल अपनी जिद पर अड़ी रही। बोली कि उसकी शादी सोनू से कराई जाए। जब तक परिवार वाले वादा नहीं करते, नीचे नहीं आऊंगी।
काजल ने कहा- जिससे मैं प्यार करती हूं, अगर उससे मेरी शादी नहीं कराई गई, तो मैं कूदकर अपनी जान दे दूंगी। थोड़ी देर में पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई। भीड़ को हटाया गया। काफी समझाने के बाद काजल नीचे उतरी। मामला दौराला थाना क्षेत्र के मावीमीरा गांव का है।
दौराला थाना क्षेत्र के मावीमीरा गांव की रहने वाली काजल (21) पास के ही लावड़ कस्बे में रहने वाले सोनू से प्यार करती है। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं। लेकिन, परिवार वालों ने तैयार नहीं हैं। शादी की जिद पर अड़ी काजल को कुछ नहीं समझ में आया तो वह शुक्रवार को बिजली के टावर पर चढ़ गई। कहा- सोनू के अलावा वह किसी और से शादी नहीं करूंगी। कई बार घर में शादी कराने की लिए कह चुकी हूं। कोई तैयार नहीं हो रहा है। मजबूर होकर उसे ऐसा कदम उठाना पड़ा।
काजल और सोनू की बातचीत 4 साल पहले इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी। दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों एक ही बिरादरी के हैं, तो शादी का फैसला किया। सोनू मजदूरी करता है। इसलिए काजल के परिवार वालों ने शादी कराने से मना कर दिया। फिर भी काजल उसी से शादी करने के लिए अड़ी रही।
पुलिस अधिकारियों ने कहा- शादी की जिद करते हुए एक लड़की बिजली के टावर पर चढ़ गई थी। सूचना मिलने की बाद दौराला थाना पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। परिजनों और पुलिस टीम के समझाने के बाद लड़की नीचे उतरी।

