यूपी में समोसा खाते-खाते ट्रक के नीचे कूदी युवती
हरदोई में एक युवती समोसा खाते-खाते ट्रक के नीचे कूद गई। सुसाइड के इस प्रयास की पूरी घटना CCTV में कैद हुई है।
युवती अपनी बहन और जीजा के साथ बाइक से जा रही थी। सड़क किनारे एक समाेसे की दुकान पर जीजा ने बाइक रोकी। तीनों समोसा खा रहे थे। अचानक युवती ट्रक की तरफ दौड़ी। उसने दोना कूड़ेदान में फेंका और ट्रक के नीचे कूदकर लेट गई।
ट्रक का पहिया युवती के कमर पर से गुजर गया। यह देख लोग दौड़ पड़े। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला मल्लावां क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर मार्ग का है। पुलिस इस घटना के पीछे की वजह तलाश रही है।
थाना माधौगंज के शाहपुर वासुदेव निवासी शिवानी (21) अपनी बहन सीमा और बहनोई दिनेश के साथ बाइक से जगतनगर लोहाना रिश्तेदार में जा रही थी। छोटे चौराहे पर समोसा खरीदने के लिए जीजा रुक गए। तीनों समाेसा खा रहे थे। उस वक्त सबकुछ सामान्य लग रहा था। इसी बीच अचानक शिवानी तेजी से सड़क की ओर भागी।
बहन ने देखा तो वह चौंक गईं। उसने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक शिवानी तेज रफ्तार ट्रक के नीचे पेट के बल लेट गई। ट्रक का पिछला पहिया उसकी कमर और पैर से होकर गुजर गया। युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस की मदद से घायल युवती को सीएचसी मल्लावां ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके कमर, पैर में गंभीर चोट आई है।
एसएसआई राधेश्याम ने बताया– सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है युवती ने ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि, उसके इस कदम के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

