वाराणसी के हॉस्टल में छात्रा से छेड़खानी
वाराणसी में कोचिंग कर रही छात्रा से छेड़खानी की गई है। छात्रा वाराणसी के भेलूपुर थानाक्षेत्र के कौड़िया माता मंदिर के पास स्थित एक हास्टल में रह रही है। 15 अगस्त की रात हुई इस घटना की सूचना छात्रा ने 112 पर पुलिस को दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। फिलहाल आरोपी से इस समय थाने पर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, लड़की से तहरीर मांगी गई है। उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी की जांच की जांच रही है। इसी साल फरवरी में इस हास्टल में एक लड़की ने सुसाइड भी किया था।
छेड़खानी की पुलिस से शिकायत भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया – देर रात डायल 112 से एक सूचना मिली थी कि दुर्गाकुंड इलाके में कौड़िया माता मंदिर के पास स्थित A टू Z गर्ल्स हास्टल में छात्रा से छेड़खानी हुई है। इसपर दुर्गाकुंड चौकी से पुलिस पहुंची थी और छात्रा की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई है।
पीड़िता के बयान के आधार पर हास्टल का सीसीटीवी फुटेज और अन्य चीजें देखी जा रही हैं। हास्टल संचालक से भी पूछताछ की जा रही है। छात्रा के परिजन आ रहे हैं। जो तहरीर मिलेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
छात्रा ने बताया- हास्टल में उसके साथ छेड़खानी की गई है। मैं जौनपुर की रहने वाली हूं। यहां हास्टल में रुककर तैयारी करती हूं।
बता दें कि 7 फरवरी को सासाराम की छात्रा का वाराणसी के दुर्गाकुंड इलाके में गर्ल्स हॉस्टल में लड़की के सुसाइड का मामला सामने आया था। इसमें लड़की के पिता की तहरीर पर कई दिन बाद पुलिस ने हास्टल संचालक पर मुकदमा दर्ज किया था।
लड़की की मां के अनुसार बेटी ने उसे रात में वीडियो काल पर अपना खाना भी दिखाया था। लेकिन उसने दो बजे रात में इंस्टाग्राम पर सुसाइड का पोस्ट किया और उसकी लाश उसके कमरे में संदिग्ध हाल में लटकी मिली थी।
सासाराम (बिहार) के टाउन थाना क्षेत्र के तकिया गुमटी निवासी सुनील सिंह की 17 वर्षीय बेटी दो साल से जवाहरनगर एक्सटेंशन में अम्बरीष कुमार के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। वह दुर्गाकुंड स्थित एक कोचिंग में पढ़ाई भी करती थी।