प्रभू हमेशा किसी न किसी रूप मे अपने भक्तो के साथ रहते है : नवल किशोर
खुरजा, नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर 30वां चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर द्वितीय दिवस की कथा का आयोजन श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर 30वां चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर आज कथा के दूसरे दिन कथा व्यास श्री नवल किशोर जी श्री हनुमान चरित्र एवं श्री भक्त चरित्र का बहुत सजीव एवं मार्मिक वर्णन किया.
कथा व्यास ने बताया कि प्रभू हमेशा किसी न किसी रूप मे अपने भक्तो के साथ रहते है जो भक्त प्रभू की ओर एक पग बढाता है प्रभू उसकी ओर दस पग बढाते है. भगवान से कभी सांसकारिक वस्तु नही मांगनी चाहिये बल्कि भगवान से भगवान को ही मांगना चाहिये अगर भगवान मिल जायेंगे तो अपने आप सबकुछ मिल जायेगा .भगवान ने अपने चरणो मे शांति को स्थान दिया है जब भक्त दुनिया मे परेशान होगा तो उसे भगवान के चरणो मे ही शांति मिलेगी.मंदिर प्रधान श्री देवेश कौशिक ने बताया की श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर की देश मे बहुत मान्यता है.देश के कोने कोने से श्रृधालु मंदिर मे दर्शन के लिये आते है और और अपनी मनौती पूरी होने पर सपरिवार प्रसाद चढाने आते है.मंदिर के आजीवन सचिव श्री रोहित अग्रवाल जी ने बताया की माता रानी का 30 वां प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंदिर परिसर मे बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है
आज कथा का दूसरा दिन है कथा रविवार तक चलेगी दिनांक 10 फरबरी दिन सोमवार को खुरजा वाली माता का प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया जायेगा और शाम को वृंदावन से आये भजन गायक ओ द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. .कथा की व्यवस्थाओ मे मंदिर प्रधान श्री देवेश कौशिक जी आजीवन सचिव श्री रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्री अजय गर्गजी अजीत मित्तल प्रिय दर्शन शीलू गोइंका सतीश शर्मा दुष्यंत मोहन अग्रवाल मनीष गुप्ता शिव कुमार रामेश्वर दयाल सैनी श्रीमति मधु अग्रवाल श्रीमति मीनू अग्रवाल मोहित राघव पंडित नंन किशोर शर्मा एडवोकेट प्रमोद भारद्वाज विकास वर्मा मैनेजर राकेश सिंघल पवन घर लग आदि मौजूद रहे