सोना 3,327 बढ़कर 1.40 लाख, चांदी 14 हजार बढ़ी
सोने-चांदी के दाम आज (12 जनवरी) ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 3,327 रुपए बढ़कर 1,40,449 रुपए पर बंद हुआ। कल यह 1,37,122 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
वहीं, एक किलो चांदी सुबह 2,57,283 रुपए पर पहुंच गई थी। हालांकि इसके बाद इसकी कीमत में थोड़ी कमी आई और ये 13,968 रुपए बढ़कर 2,56,776 रुपए किलो पर बंद हुई। इससे पहले इसकी कीमत 2,42,808 रुपए किलो थी।

