google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
JOBS

 BSF में कॉन्स्टेबल बनने का सुनहरा मौका, 69,100 रुपये मिलेगी सैलरी

BSF Recruitment 2025: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ)ने उन युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है जो खेल के साथ-साथ देश की सेवा करना चाहते हैं. बीएसएफ ने स्पोर्ट्स कोटा के जरिए कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शूटिंग, तैराकी, बॉडी बिल्डिंग, वेटलिफ्टिंग, योगासन और कई अन्य खेलों सहित 30 से ज्यादा खेलों को शामिल किया गया है. अगर आप इनमें से किसी खेल में इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट मौका है. कुल BSF में 549 पदों पर भर्तियां हैं.

कब कर सकते हैं अप्‍लाई?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे.उम्मीदवारों को बीएसएफ की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा.वहां पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके फॉर्म भरना होगा. फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन और स्पोर्ट्स अचीवमेंट्स की जानकारी भरनी होगी. जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे 10वीं की मार्कशीट, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट आदि अपलोड करने होंगे. फॉर्म सब्मिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट जरूर निकालकर रखें क्योंकि आगे की प्रक्रिया में इसकी जरूरत पड़ सकती है. देर न करें क्योंकि आवेदन की लास्ट डेट आने पर सर्वर बिजी हो सकता है.

क्‍या होनी चाहिए योग्‍यता?

शैक्षणिक योग्यता बहुत सिंपल है. आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सिर्फ 10वीं पास होना चाहिए, लेकिन स्पोर्ट्स के मामले में थोड़ी सख्ती है. उम्मीदवार को किसी इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए या फिर नेशनल लेवल पर मेरिटोरियस परफॉर्मेंस दिखानी होगी यानी आपके पास स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट होना जरूरी है जो ये साबित करे कि आप एक मेरिट खिलाड़ी हैं

बीएसएफ में कॉन्स्टेबल की नौकरी फिजिकली डिमांडिंग होती है इसलिए शारीरिक मानक भी रखे गए हैं. पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए. सीना बिना फुलाए कम से कम 80 सेंटीमीटर और फुलाकर 85 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है. महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157 सेंटीमीटर रखी गई है.आरक्षित वर्गों और कुछ खास क्षेत्रों के उम्मीदवारों को ऊंचाई में छूट का प्रावधान भी है इसलिए नोटिफिकेशन अच्छे से चेक कर लें.
उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम और 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. उम्र की गिनती 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी. अगर आप एससी, एसटी, ओबीसी या अन्य आरक्षित वर्ग से हैं तो आपको ऊपरी आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.पूर्व सैनिकों या अन्य स्पेशल कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए भी अलग से प्रावधान हैं.

कितनी मिलेगी सैलरी?

चयन होने पर आपको लेवल-3 के अनुसार 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा.ये 7वें वेतन आयोग के अनुसार है. इसके अलावा केंद्रीय सरकार के सभी अलाउंस जैसे महंगाई भत्ता (डीए), मकान किराया भत्ता (एचआरए), ट्रैवल अलाउंस, मेडिकल सुविधाएं और पेंशन जैसी कई बेनिफिट्स भी मिलेंगे. बीएसएफ में नौकरी का मतलब है स्थिर करियर, अच्छी सैलरी और देश सेवा है.

कैसे होगा सेलेक्‍शन?

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी जो खिलाड़ियों के लिए राहत की बात है. सबसे पहले आपके स्पोर्ट्स अचीवमेंट्स के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी. शॉर्टलिस्ट होने वालों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा जहां आपके सर्टिफिकेट चेक किए जाएंगे. उसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) होगा, जिसमें हाइट, चेस्ट आदि मापे जाएंगे. अंत में डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई) होगा ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि आप फिजिकली पूरी तरह फिट हैं. पूरी प्रक्रिया मेरिट और उपलब्धियों पर आधारित होगी.

क्यों न चूकें ये मौका

ये भर्ती उन युवाओं के लिए खास है जो खेल में अपना नाम कमा चुके हैं लेकिन करियर की चिंता कर रहे हैं. बीएसएफ में कॉन्स्टेबल बनकर आप देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे और साथ ही अपने खेल का भी सम्मान बनाए रखेंगे. आवेदन जल्द शुरू होने वाले हैं, इसलिए अभी से अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें और 27 दिसंबर से अप्लाई करना न भूलें. ये वो मौका है जो खेल और नौकरी दोनों को एक साथ जोड़ता है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *