6 राशियों का शुरू होने वाला है गोल्डन टाइम
Planet Prediction In February Month 2026: फरवरी में चार ग्रह कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं, इसलिए कुछ राशियों के लिए फसल की अच्छी कटाई की संभावना बन रही है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि में 4 फरवरी को बुध ग्रह, 6 फरवरी को शुक्र ग्रह, 13 फरवरी को सूर्य ग्रह और 23 फरवरी को मंगल कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. फरवरी मास में शनि की राशि में चारों ग्रहों की राहु के साथ युति में होंगे, जो पहले से ही कुंभ राशि में विराजमान हैं. ग्रहों की इस चाल के कारण मेष, वृषभ, मिथुन, तुला, धनु और मकर राशि वालों का जीवन आनंदमय होने की संभावना है. आने वाले महीनों में उनके जीवन खुशियों, सकारात्मक विकास, विजय और उपलब्धियों से भरा रहेगा. आइए जानते हैं चार ग्रहों का शनि की राशि में आना इन राशियों के लिए क्या क्या लाभदायक रहने वाला है…
मेष राशि
सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र ग्रह का शनि की राशि में आने से मेष राशि वालों को अच्छा लाभ होने की संभावना बन रही है. साथ ही बुध ग्रह मेष राशि के शुभ स्थान पर आने वाले हैं, जिससे जीवन में सकारात्मकता आएगी और कई अधूरे कार्य पूरे होने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. 4 फरवरी को बुध के मेष राशि के शुभ स्थान में प्रवेश करने के साथ ही इस राशि के जातकों का जीवन सकारात्मक रूप से बदलने लगेगा। नौकरी में पदोन्नति मिलेगी और व्यापार में तरक्की के लिए बनाई गईं योजनाओं से अच्छा फायदा होगा. आय और रोजगार के क्षेत्र में अनेक नए अवसर प्राप्त होंगे. शुभ ग्रहों के प्रभाव से आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.
वृषभ राशि
मंगल, सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह का शनि की राशि में आने से वृषभ राशि वालों को फायदा होगा और इस राशि के 10वें स्थान पर स्थित राशि स्वामी शुक्र के साथ पांच ग्रहों की युति से नौकरी में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे और कई लोगों को करियर की शुरुआत करने का मौका मिलेगा. अगर पर्सनल लाइफ में कोई समस्या चल रही है तो वह दूर हो जाएगी और किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. व्यवसाय और व्यापार में सक्रियता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और कोई भी कार्य शुरू करने पर सफलता मिलेगी.
मिथुन राशि
बुध, मंगल, सूर्य और शुक्र ग्रह का शनि की राशि में आने से मिथुन राशि वालों का कल्याण होगा और इस राशि के शुभ स्थान पर बुध सहित पांच ग्रहों का संयोग कई तरह से सौभाग्य लेकर आएगा. नौकरीपेशा लोगों और बेरोजगारों के विदेश में नौकरी पाने के प्रयास सफल होंगे. धीरे-धीरे पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में चल रहीं समस्याएं दूर होंगी. पिता की ओर से संपत्ति प्राप्त होगी. साथ ही वेतन, भत्ते, पेशे और व्यवसाय से होने वाली आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. ढेर सारी खुशखबरी और शुभ घटनाएं घटित होंगी.
तुला राशि
शुक्र, मंगल, सूर्य और बुध ग्रह का शनि की राशि में आने से तुला राशि वालों के लिए धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. शुक्र सहित चार ग्रहों के पंचम भाव में आने से इस राशि के लिए सब कुछ स्वर्णिम हो जाएगा. नौकरी में पदोन्नति मिलेगी और योग्यता को उचित मान्यता मिलेगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और कई घरेलू कार्यों को पूरा करने में रिश्तेदारों का भी सहयोग मिलेगा. करियर और व्यापार में सफलता मिलेगी और संतान सुख-समृद्धि होगी. शेयर, सट्टेबाजी और वित्तीय लेन-देन से अपार आर्थिक लाभ होगा.
धनु राशि
सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र ग्रह का शनि की राशि में आने से धनु राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. इस राशि के तीसरे भाव में पांच ग्रहों का युति होना एक विशेष बात है और साथ ही इस राशि का स्वामी, गुरु, इस पर दृष्टि भी डाल रहा हैं. इस राशि वालों को एक महीने तक अधिक सफलताएं और उपलब्धियां शुभ योग के प्रभाव से प्राप्त होंगी. आपकी लाइफ स्टाइल में पूर्ण परिवर्तन आएगा और वे हर कार्य में सफल होंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं और साक्षात्कारों में बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे और आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
मकर राशि
मंगल, सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह का शनि की राशि में आने से मकर राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. इस राशि वालों के लिए धन के स्थान पर पांच ग्रह नक्षत्र के बनने से धन, अनाज और संपत्ति में वृद्धि होगी. धन प्राप्ति के नए नए मार्ग मिलेंगे, जिससे आर्थिक लाभ होगा और परिवार की जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाने की स्थिति में होंगे. शेयर और सट्टेबाजी में अच्छा लाभ मिलेगा और सभी बकाया राशि प्राप्त होगी. आपके संपत्ति संबंधी विवाद अनुकूल रूप से हल होंगे.

