खुर्जा में गोपाष्टमी पर्व मनाया गया, महिलाओं ने किया पूजन
खुर्जा में गुरुवार को गोपाष्टमी का पर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर की विभिन्न गौशालाओं में गौमाता का पूजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। गोपाष्टमी का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण को वृंदावन में गौसंरक्षण और गोपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
गोपाष्टमी में नगर की गौ.शाला से गायों को सजाकर क्षेंत्र में भ्रमण कराया गया। इस दौरान नगर में महिलाओं ने गाय माताओं का पूजन किया। इस दौरान गौशाला कमैटी के सदस्य लोगों को गोपाष्टमी का महत्व भी बताते नजर आये।
इस भ्रमण के दौरान धार्मिक भजन मंडली, बैड़ वाले, डोल वाले आदि मौजूद रहें।
इस दौरान कमैटी के प्रधान बाॅबी गुप्ता ने बताया कि गोपाष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के सा थ मनाया जाता है। शाम को गौशाला में हवन का आयोजन किया गया जाता है। जिसके बाद नगर के गांधी रोड़ए सुभाष रोड़ए सिटी स्टेशन रोत्र आदि पर भ्रमण के बाद गायों को गौशाला में लाया जाता है।
इस दौरान लोगो से बाॅबी गुप्ता ने अपील करते हुए कहा कि अपने जन्मदीनए मुंडनए विवाहए वर्षगांठ पर गौ शाला का भ्रमण करें। और अपने हाथो से गायों को भोजन- पानी दान जरूर करें।

