गोरखपुर : पुलिस पर हमला, दरोगा का सिर फूटा, वर्दी फटी
गोरखपुर में छेड़छाड़ मामले की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया। युवकों पुलिस टीम की गाड़ी पर पत्थर फेंके। इसमें एक दरोगा का सिर फट गया, जबकि दूसरे की गर्दन में चोट आई। वर्दी भी फट गई।
पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। चौरी-चौरा सीओ अनुराग सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूरा मामला रविवार दोपहर का है। पुलिस से मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
चौरी-चौरा के सरैया ब्लॉक रोड के पास एक परिवार किराए के मकान में रहता है। युवती ने बताया- मोहल्ले के कुछ युवक लगातार छेड़खानी करते हैं। इससे मेरा घर से निकला मुश्किल हो गया।
शनिवार को मेरी मां काम से बाहर गई थी। इस दौरान कुछ लड़के मेरे घर के सामने पहुंचे। पटाखे छोड़कर मुझे डराने की कोशिश की। जब मां रविवार सुबह पहुंची, तब मैंने उनसे पूरा मामला बताया। इसके बाद मां के साथ चौरी-चौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पुलिस टीम जांच करने पहुंची
शिकायत के बाद चौरी-चौरा थाने के एसआई शिवकुमार और प्रमोद यादव मौके पर पहुंचे। उन्हें पूरे मामले की जांच-पड़ताल की। इस दौरान एक युवक को पकड़कर थाने भेज दिया। पीड़ित युवती ने बताया- पुलिस की कार्रवाई के बाद मेरे घर पर जेल भेजे गए युवक के परिजन पहुंच गए।
मेरे घर पर पत्थर फेंकने लगे। मैं बहुत डर गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। तभी मनबढ़ युवकों ने पुलिसकर्मियों पर ही पथराव कर दिया। इसमें दरोगा शिवकुमार का सिर फट गया। प्रमोद यादव की गर्दन पर चोटें आईं।
हमलावरों ने दरोगा की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके। इसी दौरान उधर से गुजर रहीं ब्लॉक कर्मी उर्मिला यादव की स्कूटी भी पथराव के चपेट में आ गईं।
फोर्स के साथ सीओ पहुंचे तो आरोपी भागे
सूचना पर सीओ अनुराग सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच आरोपी भाग गए थे। सीओ ने पीड़ित परिवार से जानकारी ली। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया।
नशेबाज युवक मोहल्ले की युवतियों को करते थे परेशान
सरैया रोड पर लंबे समय से नशेबाज युवकों की हरकतों से परेशान होकर मोहल्ले के लोगों ने पहले भी पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। उनका कहना है कि आए दिन आरोपी नशा करके राहगीरों और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं।