google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

गोरखपुर : बाप ने 2 नाबालिग बेटियों से किया रेप

गोरखपुर में पिता ने 2 बेटियों को धमकाकर एक साल तक रेप किया। दरिंदगी पत्नी की गैरमौजूदगी में की गई। अब पत्नी ने अपनी बेटियों की जिंदगी बचाने को पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

हालांकि पत्नी की तहरीर देखकर पुलिस भी हैरान हो गई। तत्काल दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता को ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की शाम पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

अब जाने पूरा मामला

तिवारीपुर की एक महिला सोमवार को थाने पहुंची। उसके साथ उसकी दोनों बेटी एक 15 साल और दूसरी 17 साल थीं। सभी रो रहे थे। महिला ने पूरे मामले में तिवारीपुर पुलिस को तहरीर दी है। उसने बताया- मेरा पति मेरी गैरमौजूदगी में दोनों बेटियों के साथ रेप करता है। एक साल से वह बेटियों के साथ दरिंदगी कर रहा है।

बेटियों ने पूरी बात मुझे बताई और जब मैंने पति से पूछा तो वह नाराज हो गया। मुझे और मेरी बेटियों को पीटने लगा। धमकी दी अगर कहीं किसी से कुछ कहा तो तीनों को जान से मार दूंगा। हमलोग काफी डर गए थे। लेकिन वह बेटियों के साथ लगातार रेप की घटना अंजाम दे रहा था।

अब लगा कि मौत के डर से कब तक इस तरह घुट-घुटकर मरते रहेंगे। इसलिए हम लोगों ने सोचा कि अब सबके सामने आरोपी की पोल खोलेंगे।

20 साल पहले हुई थी शादी

महिला ने बताया- मेरी करीब 20 साल पहले शादी हुई थी। इसके बाद मुझे पता चला कि मेरे पति की एक और पत्नी है। कुछ साल पहले पहली पत्नी की मौत हो गई। फिर एक नई लड़की से तीसरी शादी की है। उससे भी बच्चे हैं। आए दिन रात को शराब पीकर मारपीट करता है। जब मन करता है, बेटियों के साथ गंदी हरकत करना शुरू कर देता है।

वह बहुत ही खतरनाक इंसान है। उसके लिए जिंदगी की कोई कदर नहीं है। किसी को भी मार सकता है। इसलिए हमलोग उससे डरते थे।

घरों में जाकर इलेक्ट्रानिक सामान बेचता है

महिला ने बताया- अनीस घरों में जाकर इलेक्ट्रानिक सामान बनाता है। इसके बाद जो भी पैसे मिलते हैं। उससे शराब और अय्याशी में खर्च कर देता है। घर पर भी एक पैसा नहीं देता है। मेरी लड़कियों की जिंदगी उसने बर्बाद करके रख दी। अब तो वे किसी को भी देखकर डर जाती हैं।

जब बेटियों ने उसके खिलाफ बोलना चाहा, तब-तब उसने उनकी खूब पिटाई की। बेटियों को आए दिन मारता-पीटता रहता था। ताकि वे कहीं भी अपना मुंह ना खोलें। महिला ने बताया- घर चलाने के लिए एक जगह मैं काम करती हूं। सुबह घर से निकलने के बाद पति घर आ जाता था। दिन भर बेटियों के साथ दरिंदगी करता था।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा- आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़िताओं के बयान दर्ज किए गए हैं। डॉक्टरी जांच कराई गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *