गोरखपुर : प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी
गोरखपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि दोनों काफी देर तक प्लेटफॉर्म पर बात करते रहे। ट्रेन आने पर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पटरियों पर कूद गए। लोको पायलट ने अचानक ब्रेक मारकर ट्रेन रोकी, लेकिन तब दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए।
लोको पायलट की सूचना पर पुलिस पहुंची। देखा तो लड़की का पैर पूरी तरह से कटा था। लड़के के सिर के चोट आई थी। लड़की की डेडबॉडी न्यूड थी, जबकि युवक जींस और टीशर्ट में था।घटना पिपराइच रेलवे स्टेशन की है।
लड़की की की सूचना पर मां रोते-रोते बेहोश हो गई। युवक की पहचान पिपराइच निवासी विश्वकर्मा कुमार (21) के रूप में हुई है। वह हैदराबाद में पेंट पॉलिश का काम करता था। दिवाली पर घर आया था। युवती (18) पिपराइच की एक कपड़े की दुकान पर काम करती थी। 6 महीने पहले भी दोनों ने सुसाइड करने की कोशिश की थी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की दिनभर कपड़ों की दुकान में काम करती रही। सोमवार शाम प्रेमी से मिलने स्टेशन पहुंची। प्रेमी-प्रेमिका ने काफी देर तक प्लेटफॉर्म पर बात की, कुछ देर तक दोनों कंधे पर हाथ रखकर बातचीत करते रहे।
रात करीब 9:30 बजे ट्रेन आती देख दोनों ने हाथ पकड़कर एक साथ छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से युवती का मोबाइल मिला, जिसका लॉक खुला हुआ था।
इसके बाद पुलिस ने लड़की के घरवालों को सूचना दी। थोड़ी देर में युवती की मां और परिजन पहुंचे। फिर युवक की भी पहचान हुई। सूचना पर पहुंची लड़की की मां शव देखकर बेसुध हो गई। युवती की मां ने बताया, ‘बेटी रोज की तरह सोमवार सुबह 9 बजे कपड़ों की दुकान पर गई थी। वह वहां करीब 3 साल से काम कर रही थी। देर शाम तक घर न लौटने पर उन्हें चिंता हुई। इसी बीच शव मिलने की खबर मिली। मई में बेटी की शादी तय थी।’

