गोरखपुर : गर्लफ्रेंड से बात करने पर NEET छात्र का अपहरण
मैं कोचिंग से जैसे ही बाहर निकला, मुझे 3 लोगों ने कार के अंदर खींच लिया। इसके बाद कार दौड़ा दी। मैंने शोर मचाने की कोशिश की तो चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा- लड़की से बात करेगा, जिससे बात करता है, वो मेरी गर्लफ्रेंड है।
मेरा गला दबाया। लात-घूंसे मारे। मेरे चेहरे पर करीब 20 थप्पड़ मारे। 30 मिनट तक चलती कार में आरोपी मुझे टॉर्चर करते रहे। पुलिस ने जब घेराबंदी की तो मुझे रेल म्यूजियम के पास फेंक कर भाग गए।’
यह कहना है नाबालिग NEET स्टूडेंट का। उसने बताया कि आरोपियों ने मुझसे कहा- अगर मैंने उस लड़की से बात करना बंद नहीं की तो वह लोग मुझे जान से मार डालेंगे। मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा। मगर वह नहीं माने। लगातार मुझे पीटते रहे। वहीं पुलिस ने 45 मिनट में छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया।
साथ में ही 2 नाबालिग आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि किडनैपिंग का मास्टर माइंड रिटायर शिक्षक का बेटा है। वह ठेकेदारी करता है। उसकी गर्लफ्रेंड से बात करने पर वह नाराज होकर नीट छात्र को मारने के लिए उसका अपहरण किया था।
पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। पीड़ित छात्र के बडे़ भाई शिवम की तहरीर पर आशुतोष सिंह समेत तीन नामजद व अज्ञात के खिलाफ अपहरण, हत्या की कोशिश और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में गोरखपुर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। फरार मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि नीट छात्र के मास्टरमाइंड महाराजगंज के पनियरा निवासी रिटायर्ड शिक्षक जय प्रकाश सिंह का ठेकेदार बेटा आशुतोष सिंह है। जिसने अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर छात्र को अगवा किया था। मुख्य आरोपी ने पहले अपने साथियों के जरिए छात्र की रेकी कराई। इसके बाद उसका सफेद रंग की बलेनो कार से अपहरण कर लिया। आरोपियों की कार से पुलिस को मुख्य आरोपी का पर्स, क्रेडिट, डेबिट कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद हुए।
इसके बाद पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के शहर में ही छिपे होने की आशंका जाहिर करते हुए सर्विलांस की मदद से उसकी तलाश में जुटी है। महराजगंज के पनियरा निवासी प्राइवेटकर्मी का 17 वर्षीय छोटा बेटा गोरखनाथ बनकटवा ग्रीन सिटी में रहकर 11वीं की पढ़ाई करता है। साथ ही बैंक रोड स्थित फिजिक्स वाला कोचिंग में नीट की तैयारी करने के लिए जाता है।
कोचिंग सेंटर में उसकी एक लड़की से दोस्ती हुई। दोनों के बीच बातचीत भी होने लगी। दोनों की बातचीत लड़की के एक्स बॉयफ्रेंड आशुतोष सिंह को नागवार लगी। वह कई बार छात्र को इसके लिए मना कर चुका था। जब वह नहीं माना तो एक्स बॉयफ्रेंड ने लड़की के दोस्त को सबक सिखाने के लिए किडनैप का प्लान बनाया।
छात्र के बड़े भाई शिवम के अनुसार बुधवार रात कोचिंग के बाद जब उसका भाई बाहर निकला तो सफेद रंग की बलेनो कार सवार तीन युवकों ने जबरन उसे कार में बैठा लिया।
बताया कि आशुतोष सिंह ने जान से मारने की नीयत से छात्र का गला दबाया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसके साथियों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो आरोपी छात्र को मरणासन्ना अवस्था में फेंक कर फरार हो गए।
होश आने पर परिजन उसे थाने लाए, जहां मेडिकल कराया गया। बाद में पुलिस को घटना में इस्तेमाल कार बिछिया पीएसी कॉलोनी से बरामद कर दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। छात्र के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी। हर चौराहे, मुख्य सड़कों और एंट्री पॉइंट्स पर चेकिंग शुरू हो गई। एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सीओ कैंट योगेंद्र सिंह खुद तलाश में जुट गए।
इसी दौरान रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध बलेनो कार दिखाई दी, लेकिन पुलिस को देखते ही ड्राइवर तेज़ रफ्तार से भागने लगा। पीछा करते-करते पुलिस शाहपुर बिछिया क्षेत्र तक पहुंची, जहां पीएसी गेट के पास आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए।
कार की तलाशी लेने पर अंदर अपहृत छात्र मिल गया। पुलिस ने मात्र 45 मिनट में छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया।

