गोरखपुर : पेट्रोल पंप पर 2 लड़कियों में चले लात-घूंसे, बाल खींचे, चप्पल मारे
यूपी में एक नवंबर से सरकार ने नो हेलमेट-नो पेट्रोल मुहिम शुरू की है। यानी बिना हेलमेट अब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। लेकिन गोरखपुर में शुक्रवार को इसी बात पर मारपीट हो गई। सेल्स गर्ल ने पेट्रोल देने से मना किया तो युवती भिड़ गई। फिर दोनों में जमकर मारपीट हुई। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले।
मारपीट का VIDEO सामने आया है। पूरा मामला रामगढ़ताल क्षेत्र के आजाद चौक का है। पेट्रोल पंप पर काम करने वाली भरवलिया की नीशू राजभर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ ने बताया- सीसीटीवी की मदद से मारपीट करने वाली लड़की की तलाश की जा रही है।
बिना हेलमेट तेल देने से किया मना
आजाद चौक के पास इंडियन ऑयल का जेके फ्यूल स्टेशन है। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पेट्रोल और डीजल लेने वालों की भीड़ लगी थी। तभी स्कूटी से बिना हेलमेट लगाए एक लड़की सफेद टी शर्ट में आई।
उसने भी पेट्रोल भरने की बात की। इस पर पेट्रोल पंप पर काम करने वाली नीशू राजभर ने कहा- बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी। युवती ने कहा- मैं यहां से पेट्रोल लेकर जाऊंगी। इसके बाद युवती ने अपनी स्कूटी किनारे खड़ी कर दी।
इसके बाद वह फिर पेट्रोल देने वाली लड़की के पास आकर उस पर हमला कर दिया। इसके बाद पेट्रोल पंप पर ही दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। दोनों एक दूसरे को पटक रही थीं और हाथ पैर भी चला रही थीं। इस दौरान तमाशा देखने वालों की वहां भारी भीड़ लग गई। भीड़ से कुछ लोग आगे आकर दोनों को पकड़कर किनारे किए। इसके बाद भी दोनों एक दूसरे का देखने की धमकी देती रहीं।
लोग बोले- स्कूटी सवार युवती को नियम का पालन करना चाहिए पेट्रोल भरवाने पहुंचे लोगों का कहना है कि स्कूटी सवार लड़की की गलती है। उनका कहना था कि जब नियम बना है तो उसका पालन करना चाहिए।
पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन गोरखपुर मंडल अध्यक्ष राजन शाही ने भी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है, नो हेलमेट नो फ्यूल को आप सब सफल बनाना चाहते हैं। तो सभी पेट्रोल पंप पर पुलिस की तैनाती करें।
बिना हेलमेट पुलिस किसी भी दो पहिया वाहन को पेट्रोल पंप पर प्रवेश न करने दे। ऐसा नहीं होगा तो आए दिन मारपीट होगी। इससे अच्छा है कि चुपचाप तेल ही दे दो। अगर स्टाफ सुरक्षित नहीं रहेगा तो पेट्रोल पंप बंद करना पड़ेगा।