google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

‘बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की : योगी

‘अगर बेटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया तो तय मानिए यमराज अगले चौराहे पर खड़े मिलेंगे। अगर किसी को यमराज का टिकट कटवाना है तो बेटी के साथ खिलवाड़ करके देख ले। यह सिर्फ यूपी सरकार ही कर सकती है।’

अगर कोई भी त्योहार में रंग में भंग डालने का प्रयास करेगा तो जेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही होंगी, चाहे वह कोई भी हो, उसे अंदर डालने में देर नहीं लगेगी। उसे जेल में ठूंसने में देरी नहीं की जाएगी। अब दंगाइयों के आगे झुकने वाली सरकार नहीं है।’

ये बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने यह भी कहा- त्योहारों और उत्सवों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए। पिछले 8 साल में यूपी में किसी भी समुदाय के जितने भी त्योहार मनाए गए हैं, सभी शांतिपूर्ण रहे। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यह वह सरकार है, जो जिस भाषा में समझता है, उसे उस भाषा में समझाना जानती है।

सीएम योगी के भाषण की बड़ी बातें…

1. ‘पहले की सरकारें सिर्फ परिवार के बारे में सोचती थीं’ योगी ने कहा- पहले की सरकारें अपने परिवार के बारे में सोचती थीं। घूम फिर के चाचा-भतीजा और महाभारत के सभी रिश्ते आते थे। एक ही परिवार के लोग फायदा उठाते थे। डकैती डालते थे। उत्साह की उमंग को गुंडागर्दी की भेंट चढ़ाते थे। नौजवानों की नौकरी में डकैती पड़ती थी। विकास के पैसों में छीनाझपटी होती है। परिणाम होता था कि प्रदेश त्योहार नहीं मना पता था।

हर जिले में इनके द्वारा पाले गए गुंडे अराजकता फैलाते थे। माफियागिरी फैलाते थे। इन दंगाइयों के सामने इनका मुख्यमंत्री नाक रगड़ कर इन्हें दंगा करने की छूट देते थे। लेकिन, भाजपा सरकार पूरे प्रदेश को परिवार मानकर काम कर रही है।

2. ‘बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की’ सीएम ने कहा कि पहले की सरकारों के समय महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं थी। बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। 2014 से पहले गरीब महिलाओं को लकड़ी और कोयले में खाना पकाना पड़ता था, जिससे उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता था। उन्हें जिंदगी भर इलाज करवाना पड़ता था। महिलाएं खांसते खांसते दम तोड़ देती थी।

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए, जिससे महिलाओं का जीवन आसान हुआ। उत्तर प्रदेश की सरकार ने 2021 में तय किया कि साल भर में 2 सिलेंडर मुफ्त में देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर नारी गरिमा की मुहिम बन गया है।

3. दिवाली पर 1.86 करोड़ लाभार्थियों को तोहफा इससे पहले, सीएम योगी ने बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत यूपी की 1.82 लाख महिलाओं को दीपावली पर एक मुफ्त सिलेंडर का तोहफा दिया।

बरेली बवाल के बाद कहा था- लातों के भूत बातों से नहीं मानते पिछले महीने बरेली में हुए बवाल के बाद से ही योगी ने उपद्रवियों पर काफी सख्त रुख अपना रखा है। ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए बवाल पर योगी ने कहा था- अराजकता कतई स्वीकार नहीं है। बिना मांगे जहन्नुम का टिकट कटवा देंगे। लातों के भूत बातों से नहीं मानते। इनको लगता है कि सरकार अब भी झुककर काम करेगी। लेकिन, अब दुस्साहस करोगे तो वैसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पीटे गए थे।

इन मूर्खों को पता नहीं कि आस्था को प्यार नहीं, सम्मान दिया जाता है। जिन बच्चों के हाथों में कलम होनी चाहिए, उनके हाथों में ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर देकर अराजकता फैला रहे हैं। उनकी जिंदगी तो बर्बाद है ही, उन बच्चों की भी बर्बाद कर रहे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *