Latest

राज्यपाल आनंदीबेन ने संगम में डुबकी लगाई, लेटे हनुमान जी का आशीर्वाद लिया

Share News
4 / 100

महाकुंभ के महासमागम में रविवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रविवार को उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और महाकुंभ में शामिल होने को उन्होंने विशिष्ट बताया।

संगम में स्नान के साथ ही लेटे हनुमान मंदिर, अक्षयवट और सरस्वती कूप में विधिवत दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) यूनिवर्सिटी में उन्होंने मूर्ति का अनावरण भी किया।

महाकुंभ में डुबकी लगाकर राज्यपाल ने कहा- यह एक अलग प्रकार का दिव्य अनुभव है जिसे भूल नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि डुबकी लगाने के बाद एक विशिष्ट प्रकार का अनुभव हो रहा है जो तीर्थराज प्रयागराज की आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार उनमें कर रहा है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा- तीर्थराज प्रयागराज न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि सारे देश और विश्व की आस्था के केंद्र में है। ऐसे में, देश-दुनिया से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। इस सारी व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए योगी सरकार और स्थानीय प्रशासन बधाई का पात्र है।

उन्होंने प्रयागराज आकर विभिन्न घाटों पर स्नान करने वाले स्नानार्थियों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार सुव्यवस्थित तरीके से लोग स्नान करके अपने गंतव्य स्थलों को जा रहे हैं वह अद्भुत है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचीं। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिए वह डीपीएस अरैल पहुंचीं जहां रिजर्व्ड हेलिपैड पर उनका हेलिकॉप्टर उतरा। यहां से अरैल घाट से मोटर फ्लोटिंग जेटी के जरिए वह त्रिवेणी संगम पहुंची जहां उन्होंने विधिवत स्नान और पूजन-अर्चन किया।

इसके बाद मोटर फ्लोटिंग जेटी के जरिए उन्होंने किला घाट पहुंचकर अक्षयवट का पूजन-अर्चन किया। इसके उपरांत, सरस्वती कूप, लेटे हनुमान मंदिर में भी उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन किया।

स्नान-पूजन कार्यक्रम के अतिरिक्त राज्यपाल ने प्रयागराज में ही स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) यूनिवर्सिटी में रज्जू भैया की मूर्ति का अनावरण भी किया।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *