Latest

CCSU में इस दिन से होंगी स्नातक स्तर की परीक्षाएं, जारी हुआ कार्यक्रम, दो पालियों में होंगे एग्जाम

Share News

मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध कॉलेजों में संचालित नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी होम साइंस एवं क्लिनिकल न्यूट्रिशन पाठ्यक्रम की परीक्षाओं को लेकर सीसीएसयू प्रशासन द्वारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षाएं 10 दिसंबर 2024 से दो पालियों में आयोजित की जाएगी. ऐसे में सभी स्टूडेंट्स परीक्षाओं की तैयारी में लग जाएं.

इस तरह आयोजित होंगी परीक्षाएं 

विश्वविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि परीक्षाओं को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. स्नातक स्तर की यह परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जायेंगी. जिसमें कि प्रथम पाली जहां सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होगी. वहीं द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी. ऐसे में सभी स्टूडेंट विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम का अध्ययन कर सकते हैं. जिससे कि वह अपने विषय के अनुसार परीक्षा की तैयारी में लग जाएं.

मितेंद्र कुमार गुप्ता की मानें तो परीक्षा फॉर्म भरने में स्टूडेंट को सर्वर की  वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उसको लेकर भी विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही निवारण किया जाएगा. जिससे कि स्टूडेंट की सभी समस्याओं का समाधान हो जाए. ऐसे में स्टूडेंट अपनी परीक्षाओं पर विशेष तौर पर फोकस करें. ताकि उन्हें परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो. बताते चलें कि विश्वविद्यालय से संबंधित प्रत्येक जानकारी के लिए स्टूडेंट समय पर विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/  को देखें. जिससे कि छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत ना हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *