खुर्जा के प्रसिद्ध नवदुर्गा शक्ति मंदिर में 30वां प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन
खुर्जा नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर में 30वां चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मंदिर प्रधान देवेश कौशिक ने बताया कि यह मंदिर अपनी विशिष्टता के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है।
प्राण प्रतिष्ठा 10 फरवरी सोमवार को संपन्न
समारोह में मंदिर प्रांगण में कथा व्यास श्री नवल किशोर द्वारा श्री हनुमान चरित्र एवं भक्त चरित्र कथा का श्रद्धालुओं को श्रवण कराया जाएगा। मंदिर के आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल के अनुसार, कथा का आयोजन शुक्रवार से प्रारंभ होकर रविवार तक चलेगा। मुख्य समारोह के रूप में मातारानी की प्राण प्रतिष्ठा 10 फरवरी सोमवार को संपन्न होगी।
नवल किशोर जी ने प्रवचन दिया
कथा व्यास श्री नवल किशोर जी ने अपने प्रवचन में कहा कि उन्हें माता रानी की गोद में बैठकर कथा श्रवण कराते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे गुरु सिर्फ गुरु ही बनता है, वैसे ही भगवान भी किसी को भक्त नहीं बनाते, सिर्फ भगवान ही बनाते हैं।
कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में प्रधान देवेश कौशिक, आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल, अनिल महाराजा, महेश भार्गव, अजय गर्ग एडवोकेट, रविंद्र गुप्ता एडवोकेट, निमिष कुमार गर्ग, पूर्व प्रधान संजय वर्मा, डीसी गुप्ता, विकास वर्मा, डॉ. शलभ शर्मा, दुष्यंत वर्मा एडवोकेट, प्रमोद भारद्वाज सहित राम दिवाकर मैनेजर, पवन गर्ग और राकेश सिंघल सक्रिय रूप से शामिल हुए।