कास्को बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
गढ़ाकोटा (राधेलाल साहू), आईपीएल की तर्ज पर कास्को बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ आयोजन किया गया। जिसका आज शुभारंभ युवा समाजसेवी अभिषेक भार्गव दीपू भैया एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि ने किया ।
टूनामेंट आयोजक युवा समाजसेवी कुश भार्गव है। आयोजन समिति अध्यक्ष पिंटू ठाकुर ने सभी अतिथि , गण मान्य नागरिक एवं जनप्रतिधि का स्वागत किया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश लहरिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौरसिया, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भरत सेमरा, महेश सिंह ठाकुर पूर्व पार्षद, जिला पंचायत सदस्य संतोष पटेल, सुधीर यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, वरुण सोनी , इंद्रजीत सिंह पार्षद, राजेंद्र तिवारी छूल्ला, वीरू दुबे दमोह, नर्मदा पटेल, अशोक चौधरी, अंकित मिश्रा सरपंच संजरा, समिति सदस्य ताहिर ख़ान ,अभिजीत ठाकुर, अरवाज़ ख़ान , शोहिल पठान उपस्थित रहे। इस्पॉन्सर डिंग डिंग डीजे गढ़ाकोटा भी रहे। जनप्रतिनिधि एकादश एवं वन विभाग गढ़ाकोटा के मध्य उद्घाटन मैच संपन्न हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जनप्रतिनिधि एकादश ने 78 रन बनाए । जिसमें युवा समाजसेवी नेता और धाकड़ बल्लेबाज बल्लेबाज अभिषेक भार्गव दीपू भैया ने शानदार अर्धशतक बनाया और नाबाद 53 रन बनाए जिसमें चौके छक्के के साथ आकर्षक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जिनका साथ दिनेश लहरिया एवं मनोज तिवारी ने दिया और टीम ने एक अच्छा स्कोर बनाया। जवाब में वन विभाग एकादश ने बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए जिसमें सत्यम कुर्मी ने शानदार 25 रन बनाए । जनप्रतिनिधि एकादश 18 रन से मैच जीत गई मैंन ऑफ द मैच अभिषेक भार्गव को दिया गया। आयोजन के बड़ी संख्या में नगर एवं क्षेत्र की क्रिकेट टीम खिलाड़ी, एवं युवा खिलाड़ी, दर्शक उपस्थित रहे।