नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर मां अन्नपूर्णा माता रानी का भव्य श्रृंगार
वाराणसी : शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर विश्वनाथ गली स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में मंगलवार को भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा सुबह मंगला आरती के बाद मंदिर परिसर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो गया दर्शन पूजन कर श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना की मां अन्नपूर्णा विग्रह ,पंचामृत स्नान कराकर नवीन वस्त्र एवं आभूषणों से श्रृंगार किया गया मंगला आरती उपरांत मंदिर के कपाट खुलते ही और दर्शनाथियों की लंबी लाइन लग गई सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे श्रद्धालुओं ने बचाया की नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर महागौरी स्वरूप की विशेष पूजा होती है, कई भक्तों ने माता के चरणों में 21 51 और 108 परिक्रमा करने का संकल्प लिया ,श्रद्धालुओं ने कहा कि परिक्रमा करना मां अन्नपूर्णा को अर्पित सबसे बड़ा पुण्य है यही हमारी आस्था है भक्तजनों का कहना था कि माता रानी की परिक्रमा करने से मन को शांति मिलती है और परिवार में सुख समृद्धि आती है कोई भक्त 108 परिक्रमा का व्रत लेकर आया तो कोई प्रतिदिन प्रतिदिन दर्शन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर लेता है, हमारे संवाददाता से बातचीत में श्रद्धालुओं ने बताया काशी की पहचान मां अन्नपूर्णा और बाबा विश्वनाथ से है,यहां परिक्रमा करना और दर्शन पाना हमारे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है, और भक्ति मय वातावरण में मां अन्नपूर्णा की आराधना होती रही