जांगडा लोहार समाज पुष्कर मंदिर के प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत
भीलवाड़ा (प्रभुलाल लोहार) जिले की रायला गांव में स्थित चौथ माता मंदिर में जांगड़ा लोहार समाज पुष्कर मंदिर के नवनियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष संपतलाल लोहार जूनीखेड़ा का प्रथम बार रायला आगमन पर चौथ मातेश्वरी कार्यकारिणी लोहार समाज व युवा संगठन टीम द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ माला पहना कर व साफा बंधवाकर भव्य स्वागत किया नवनियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष संपतलाल लोहार ने चौथ मातेश्वरी को धोक लगाकर आशीर्वाद लिया इस मौके पर सुरेश लोहार बोरखेड़ा छोटूलाल गुलाबपुरा शंकर लाल उगम लाल जगदीश बोरखेड़ा कल्याणमल भेरूलाल सहित समाज के कई लोग उपस्थित हुए