अयोध्या में आस्था का महासैलाब
अयोध्या: राम लला की अयोध्या में श्रद्धालुओं की यह भीड़ सिर्फ देश के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि विदेशों से आने वाले राम भक्तों की वजह से भी बढ़ रही है. राम मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. रामलला के दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं और पूरा शहर “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज रहा है.
श्रद्धालुओं की भीड़ से व्यापार को मिला नया जीवन
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या का सीधा असर अयोध्या के व्यापार पर साफ दिखाई दे रहा है. छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापारियों तक सभी के चेहरे खिले हुए हैं. फूल-माला, प्रसाद, धार्मिक वस्त्र, राम नाम की तस्वीरें, मूर्तियां, होटल, धर्मशाला, ऑटो, ई-रिक्शा और खाने-पीने के कारोबार में जबरदस्त तेजी आई है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस बार का व्यापार पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक बेहतर चल रहा है.
स्थानीय दुकानदारों की बढ़ी आमदनी
दुकानदारों के अनुसार श्रद्धालुओं की भारी आमद से उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. एक दुकानदार ने बताया कि इतनी ठंड के बावजूद रोज लाखों श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं. इससे बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है और पहले के मुकाबले अब ज्यादा मुनाफा हो रहा है.
व्यापारी दीपक कुमार चौरसिया ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि साल 2026 के पहले दिन भी चारों तरफ लंबी कतारें नजर आ रही हैं. पहले नए साल के मौके पर इतनी भीड़ नहीं होती थी, लेकिन राम मंदिर बनने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज का दिन व्यापार के लिए बेहद खास और अयोध्या के लिए गर्व का विषय है.
फूल माला कारोबार में आई जबरदस्त तेजी
फूल माला बेचने वाले व्यापारी अंकुर सैनी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से भारी भीड़ देखने को मिल रही है. साल का आखिरी हफ्ता और नए साल का पहला दिन राम भक्तों के जनसैलाब का साक्षी बना. उन्होंने कहा कि इतनी अच्छी बिक्री की उम्मीद नहीं थी, लेकिन हनुमान जी महाराज की कृपा से व्यापार बहुत अच्छा चल रहा है.
श्रृंगार और पूजा सामग्री की बढ़ी मांग
श्रृंगार का सामान बेचने वाले व्यापारी ध्रुव गुप्ता ने बताया कि इन दिनों अयोध्या में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है. राम मंदिर और सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. इसकी वजह से व्यापार को नया आयाम मिला है और कई गुना वृद्धि दर्ज की गई है.
राम मूर्तियों की बिक्री में रिकॉर्ड इजाफा
प्रभु राम की मूर्तियां बेचने वाले व्यापारी रतनलाल गुप्ता ने बताया कि साल 2026 की शुरुआत में ही अयोध्या में करीब चार लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार भीड़ कहीं अधिक है. 25 दिसंबर से ही अयोध्या में पैर रखने की जगह नहीं है. ठेले वालों से लेकर चंदन लगाने वालों तक की आमदनी में 10 से 15 गुना तक वृद्धि हुई है.

