Greater Noida News: किसानों और पुलिस के बीच हुई तीखी नोकझोंक, दो युवकों ने तेल डालकर सुसाइड करने का किया प्रयास
नोएडा: ग्रेटर नोएडा में किसानों और पुलिस के बीच टकराव देखने को मिला. इस टकराव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब वीडियो वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग तरीके की बातें कह रहे हैं.
क्या था पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत कासना गोल चक्कर के पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. इसके खिलाफ किसानों ने आवाज उठाते हुए धरना प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन उस समय तेज हो गया जब प्राधिकरण के जिम्मेदार कर्मचारी निर्माण कराने मौके पर पहुंचे. कर्मचारियों को काम करने से वहां मौजूद युवकों ने रोक दिया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन पुलिस और किसानों के बीच तनाव बढ़ गया. मामला बढ़ने पर दो युवकों ने आत्महत्या करने की कोशिश की और अपने ऊपर तेल छिड़क लिया. हालांकि, पुलिस ने उन्हें बचा लिया
बताया जा रहा है किसान जमीन का मुआवजा बढ़ाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. मौके पर पहुंचे अथॉरिटी के कर्मचारी उन्हें समझा रहे थे. उसी दौरान प्रदर्शन में शामिल दो युवकों ने अपने ऊपर तेल छिड़क लिया. तेल डालने वाले दोनों युवकों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने समझने से इनकार कर दिया और जब स्थिति तनावपूर्ण हो गई तब दोनों ने तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों को बचा लिया और उन्हें तुरंत ही मौके से हटा दिया गया. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने लोकल 18 से बातचीत की. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में शामिल दोनों युवर बुलंदशहर के रहने वाले हैं. ये प्रदर्शन में शामिल थे जबकि दोनों के पास ना तो मौके पर कोई जमीन थी और ना ही वह किसी समिति के रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि दोनों युवकों ने सरकारी कार्य को रोकने की कोशिश की. हालांकि, दोनों युवकों का ज्ञापन ले लिया गया है और पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बना ली गई. इसके साथ ही दोनों के खिलाफ नाम जद मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है.