ग्रेटर नोएडा : शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने दी जान, सुसाइड नोट में क्या?
नोएडा: ओडिशा के बालासोर के बाद यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में शारदा यूनिवर्सिटी की बीडीएस सेकंड वर्ष की छात्रा ज्योति ने गर्ल्स हॉस्टल मंडेला में आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें छात्रा ने अपने शिक्षकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि दो टीचरों को संस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों को हिरासत मे ले लिया है. उनसे पूछताछ जारी है.
छात्रा ने कथित तौर पर सुसाइड नोट में लिखा, ‘अगर मेरी मौत हुई, तो इसके लिए पीसीपी और डेंटल कोर्स के शिक्षक जिम्मेदार होंगे. मैं चाहती हूं कि वे सलाखों के पीछे हों. उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. उन्होंने मुझे अपमानित किया. मैं लंबे समय से उनकी वजह से तनाव में हूं. मैं चाहती हूं कि उन्हें भी यही सब सहना पड़े.’
सुसाइड नोट में छात्रा ने 2 टीचरों को जिम्मेदार बताया है. साथ ही उनके नाम भी बताए. इधर, जब माता-पिता को पता चला कि उनकी बेटी नहीं रही तो वो भी जल्द मौके पर पहुंचे. घटना से परिजन से लेकर छात्रों तक में गुस्सा है. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से जवाबदेही की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच तीखी बहस भी हुई.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है. यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है छात्रों के ऊपर मेंटली प्रेशर डाला जाता है और ज्योति के ऊपर एक फेक साइन करने का आरोप लगाया गया था, जिसके चलते वह काफी परेशान चल रही थी.