फर्जी पते पर संचालित फर्म से 55 लाख की जीएसटी-चोरी
कानपुर, पनकी इलाके में फर्जी पते पर फर्म बनाकर लाखों की जीएसटी चोरी करने का मामला सामने आया है। मामला एसजीएसटी विभाग के संज्ञान में आया तो जांच की गई। जांच में फर्जी पते पर फर्म बनाकर लाखों की चोरी की बात सामने आने पर जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर की तहरीर पर पनकी थाने में आरोपी प्रोपराइटर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
तीन करोड़ का दिखाया टर्नओवर
जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर सुषमा सिंह ने बताया कि गंगाघाट नेहरू नगर निवासी अनुराग शुक्ला ने पनकी काशीराम कॉलोनी के फर्जी पते पर मारुति ट्रेडर्स नाम से फर्म का रजिस्ट्रेशन कराया था। फाइनेंशियल ईयर 2022–23 में इस फर्म के जरिए तीन करोड़ आठ लाख 94 हजार रुपये का टर्नओवर दिखाया गया, लेकिन 55 लाख 60 हजार रुपये का जीएसटी जमा नहीं किया गया।
रजिस्टर्ड पते पर नहीं मिली फर्म
जीएसटी टीम ने जब फर्म के रजिस्टर्ड पते पर जाकर जांच की तो वहां फर्म का कोई अस्तित्व नहीं मिला। इसी के बाद पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। मामले में असिस्टेंट कमिश्नर ने प्रोपराइटर अनुराग शुक्ला के खिलाफ टैक्स चोरी, धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में पनकी थाने में तहरीर दी। पनकी इंस्पेक्टर के मुताबिक तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एसआईबी ने की थी जांच
एडिशनल कमिश्नर जीएसटी प्रशांत कुमार ने बताया कि एसआईबी द्वारा फर्जी पतों पर फर्मों के संचालन की सूचना पर जांच की गई थी, जिसमें कुछ फर्में ऐसी मिली जो कि फर्जी पतों पर चल रही थी। शासन के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

