google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

गुजरात : डांग में भयानक हादसा, 70 यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी

डांग. गुजरात के सबसे मशहूर पर्यटन स्थल सापुतारा में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. सापुतारा घाट के पास  सूरत से आई एक लग्जरी बस गहरी घाटी में समा गई. इस घटना में 2 बच्चों की मौत हो गई है. अनुमान है कि लग्जरी बस में लगभग 70 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद सापुतारा पुलिस और 108 की टीम मौके पर पहुंच गई है. घायल लोगों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

बस रविवार सुबह पर्यटकों को लेकर सूरत चौक बाजार से सापुतारा के लिए निकली थी और फिर वापस सूरत की तरफ लौट रही थी. बीच रास्ते में ओवरटेक के दौरान सामने से आ रहे टेम्पो से बचने के प्रयास में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बेकाबू बस सुरक्षा दीवार से टकराकर घाटी में जा गिरी.

घायलों को इलाज के लिए ले जाने का काम जारी है. पर्यटक सापुतारा में भ्रमण कर सूरत लौट रहे थे. यह घटना सापुतारा से 2 किमी दूर सापुतारा-मालेगाम राष्ट्रीय राजमार्ग घाट पर हुई है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *