गुरुग्राम : राधिका यादव मर्डर केस में अब तक क्या…
गुरुग्राम में हुई टेनिस प्लेयर राधिका यादव(Radhika Yadav) की हत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है। इस केस में अब तक राधिका के पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया है, जो हत्या का मुख्य आरोपी है। पुलिस शुरुआत में ये कहती रही कि दीपक यादव गांव वालों के तानों से परेशान था और इसी कारण उसने अपनी बेटी की हत्या की। मगर अब जो नई जानकारियां सामने आ रही हैं, उनसे इस कहानी पर सवाल उठने लगे हैं।
दीपक खुद भी करना चाहता था आत्महत्या?
जांच में यह भी सामने आया है कि दीपक अपनी बेटी को मारने के बाद खुद भी आत्महत्या करना चाहता था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका। अब पुलिस उसके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है ताकि हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
वायरल वीडियो से बिगड़ा दीपक का मानसिक संतुलन?
स्थानीय लोगों और करीबी जानकारों के मुताबिक, राधिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे दीपक यादव काफी परेशान हो गया था। कहा जा रहा है कि उसे अपनी बेटी के वीडियो सोशल मीडिया पर डालना बिल्कुल पसंद नहीं था। जब नया वीडियो सामने आया, तो शायद वह इस कदर गुस्से में आ गया कि उसने यह भयानक कदम उठा लिया।
ताने वाली बात झूठी निकली
पहले दावा किया गया था कि गांववाले दीपक को उसकी बेटी की कमाई पर जीने वाला कहते थे। मगर दीपक के जानने वालों ने इस बात को पूरी तरह गलत बताया। उनका कहना है कि दीपक काफी अमीर था और उसे हर महीने लाखों रुपये किराए के रूप में मिलते थे। ऐसे व्यक्ति को गांव वाले ताना दें, यह बात हजम नहीं होती।
टेनिस एकेडमी वाला एंगल भी कमजोर
पुलिस की एक और थ्योरी यह थी कि दीपक यादव चाहता था कि उसकी बेटी टेनिस एकेडमी बंद कर दे, लेकिन जब राधिका ने ऐसा नहीं किया, तो उसने गुस्से में आकर उसकी जान ले ली। मगर ये बात भी कई लोगों को गलत लगती है, क्योंकि दीपक ने ही अपनी बेटी को बचपन से टेनिस में आगे बढ़ाने के लिए खूब मेहनत और पैसे लगाए थे। यहां तक कि उसने उसे टेनिस एकेडमी भी खुलवाई थी। फिर ऐसा पिता कैसे अपनी ही बेटी की हत्या कर सकता है?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 4 गोलियों की पुष्टि
राधिका की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चार गोलियां लगने की बात सामने आई है, पहले कहा जा रहा था कि तीन गोलियां लगी थीं। इसके बाद राधिका का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
वीडियो में दिखा एक युवक, जिसने कहा-सिर्फ शूट किया था
जिस वीडियो की बात हो रही है, उसमें एक युवक भी नजर आया है। उस युवक ने बताया कि वह राधिका को पहले से नहीं जानता था और सिर्फ एक म्यूजिकल वीडियो के लिए शूट किया था।