Latest

हरचोवाल : मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही हैं, पुलिस प्रशासन गहरी नींद में सोया रहा

Share News
6 / 100

सी.सी. टी.वी. कैमरे में चोरों की आती हुई तस्वीरें दिखती हैं।

हरचोवाल/गुरदासपुर (गगनदीप सिंह रियाड़) बटाला के थाना श्री हरगोबिंदपुर के अधीन आते कस्बे हरचोवाल में चोरों द्वारा रोजाना वाहन चोरी करने की खबरें आती रहती हैं। फुटेज कैमरे में चोरी करते चोरों की तस्वीरें नजर आ रही हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिसका उदाहरण गत शाम कस्बे हरचोवाल में देखने को मिला। गगनदीप सिंह रियाड़ 18 जून 2024 को सुबह 8.45 बजे अपनी पत्नी दविंदर कौर से टेस्ट करवाने के लिए रणजीत लेबोरेटरी हरचोवाल चौक के पास आया दुकानों के सामने मोटरसाइकिल खड़ी करके अंदर चला गया, कुछ ही देर में मेरी मोटरसाइकिल नंबर पीबी06ए यू0923 चोरी हो गई है। इन चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे से आ रही है. इससे पहले भी कस्बे हरचोवाल के आसपास क्षेत्र में कई चोरों द्वारा वाहन चोरी किए जा रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है. इस घटना को लेकर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के महासचिव और शोमानी अकाली दल के जनरल काउंसिल सदस्य गगनदीप सिंह रियाड़ ने मांग की है कि पंजाब सरकार और डीजीपी चंडीगढ़, जिला पुलिस प्रमुख बटाला को इन गिरोहों का पर्दाफाश करना चाहिए. इन चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

6 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *