News

हरदोई : जला शहीद बाबा उर्स मे कव्वाली पेश करते कव्वाल

Share News
4 / 100

हरदोई, मल्लावा मे हजरत जला शहीद बाबा का दो दिवसीय उर्स मुबारक कुल शरीफ के साथ सम्पन्न हुआ हो गया | इस दौरान सब लोगो ने भारत मे अमन शान्ती के लिए दुआ मांगी गई | हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक सूफीसंत हजरत जला शहीद बाबा का उर्स चल रहा था | बुधवार को अशर नमाज के बाद जला शहीद बाबा का कुल शरीफ हुआ जिसमे सैकड़ो की संख्या मे अकीदतमंद लोगो ने भाग लेकर फातिहा पढी | कव्वाल मो सलीम कानपुरी ने अपने कलाम पेश किए इस दौरान खालिद खान, सभासद जाहिद खान शकील, शलीम फैजान, जुम्मन आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *