हरदोई : पांचवें दिन जारी रहा धरना प्रदर्शन, नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगाए आरोप
हरदोई | नगर पंचायत कुरसठ में 8 सूत्री मांगों को लेकर लगातार धरना जारी जनता परेशान कोई जिम्मेदार अधिकारी देखने तक नहीं आया | मोहल्ला जवाहर नगर में सार्वजनिक पानी कनेक्शन में टोटी लगवाने की बात कही गई थी परंतु नगर पंचायत कुरसठ के द्वारा बोल्ट लगा करके बिल्कुल ही बंद कर दी गई और दबाव बनाया गया कनेक्शन ले लो अब बेघर लोगों के पास जब घर है ही नहीं तो कनेक्शन किसके नाम से लें बेघर पानी के लिए भी परेशान पीड़ित जनता ने प्रशासन के मुर्दाबाद नारे भी लगाए और प्रशासन को मृत बताया जहां कोई जिम्मेदार नहीं होता वहां होते हुए भी वह मृत होता है जब तक समस्याओं का समाधान नहीं तब तक धरना अनवरत जारी आगे उठाया जा सकता है कोई कठोर कदम दर्जनों भर की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद रहे