google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

हर्षा रिछारिया की धमकी- बदनाम किया तो नहीं छोड़ूंगी

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले का बुधवार को 12वां दिन है। आज एकादशी पर दोपहर 1 बजे तक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। रात 12 बजे से मकर संक्रांति का स्नान शुरू हो जाएगा। भीड़ के चलते मेला एरिया में नो-व्हीकल जोन लागू किया गया है।

वहीं, हर्षा रिछारिया ने एक वीडियो जारी कर उन्हें बदनाम करने वालों को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में तो मैंने छोड़ दिया था। लेकिन इस बार अगर किसी ने टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में मेरे चरित्र पर सवाल उठाया तो मैं कड़ा एक्शन लूंगी।

इस बीच, पुष्पा अवतार में पहुंचे एक शख्स ने खूब सुर्खियां बटोरीं। हाथ में नकली रिवॉल्वर लेकर पुष्पा स्टाइल में पहुंचे रवि किशन मिश्रा (21) मध्य प्रदेश के कटनी के रहने वाले हैं। भास्कर के पूछने पर कहा- फ्लावर समझा है क्या? फायर है मैं फायर। झुकेगा नहीं…। इधर राज करने को आया। दुनिया में कहीं भी रहेगा, झुकेगा नहीं।

रवि किशन मिश्रा ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं। पुष्पा स्टाइल में सजने में उन्हें 2-3 घंटे लगते हैं। उन्होंने बताया-

QuoteImage

बचपन से ही एक्टिंग का शौक है। विधायकों की भी एक्टिंग की है। आज ही माघ मेले में बस से पहुंचा हूं।QuoteImage

वहीं, चर्चा में रहने वाले सतुआ बाबा भी अपनी नई नवेली पोर्शे कार से निकले। मंगलवार रात सतुआ बाबा ने ऊंट की सवारी की थी। नीदरलैंड से पहुंचे पीटर ने कहा- ऐसा अद्भुत नजारा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। कड़ाके की ठंड के बावजूद साधु-संत, अखाड़े और कल्पवासी संगम की रेती पर डेरा जमाए तप कर रहे हैं।

हर्षा रिछारिया ने कहा कि मैंने महाकुंभ में तो बदनाम करने वालों को छोड़ दिया था। इस बार ऐसा नहीं होगा चाहे वो मीडिया हो या फिर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, अगर किसी ने मुझे टीआरपी के चक्कर में मेरे ऊपर सवाल खड़े किए तो मैं कड़ा एक्शन लूंगी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *