हरियाणा : सिंगर मीता बरोदा पर फायरिंग
सोनीपत. हरियाणा में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के बाद अब एक और हरियाणणी कलाकार और गायक मीता बरोदा पर जानलेवा हमला हुआ है. गुरुवार देर शाम को सिंगर मीता बरोदा अपने निर्माणधिन फॉर्म हाउस अपने दो तीन साथियों के साथ मौके पर गए थे.
इस दौरान मंजीत नाम का शख्स अपने तीन चार साथियों के साथ आया और मीता बरोदा पर फायरिंग शुरू कर दिए. मंजीत ने मीता पर दो फायर किए, लेकिन तीसरा फायर नहीं कर पाया. इसी दौरान मीता ने अपनी जान बचाने के लिए मंजीत को दबोच लिया और उसके पास से दो पिस्टल छिन लिए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औक जांच की.
सिंगर मीता बरोदा ने बताया कि मंजीत उसी के गांव से है. उसने राजनीतिक द्वेष भावना के कारण जानलेवा हमला किया है. मंजीत कांग्रेस के विधायक इंदराज नरवाल का समर्थक है और जब विधान सभा के चुनाव हो रहे तो मैंने निर्दलीय उम्मीदवार डॉ कपूर नरवाल के पक्ष में गांव में कार्यक्रम किया था. मंजीत ने उस समय भी कपूर नरवाल के पक्ष में खड़े होने को लेकर चेतावनी दी थी.
मंजीत एक गाड़ी में अपने तीन चार साथियों के साथ आया था और कहा कि मीता के बीच से हट जाओ और फिर गोलियां चलाईं. बरोदा थाना पुलिस प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि हमें देर शाम गांव बरोदा में फायरिंग की सूचना मिली थी. सूचना और मौके पर पुलिस की टीम और FSL को बुला एक मौके का मुआयना कर लिया गया था. अमित उर्फ मीता ने हमें गांव के ही एक शख्स मंजीत पर फायरिंग करने की शिकायत दी है. इस मामले में शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की आज रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.