हरियाणा पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाया
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर जिले में पुलिस इनदिनों फायरिंग लूटपाट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों और अपराधियों को नए तरीके से सबक सिखा रही है। अपराधियों को घायल अवस्था में निशानदेही के लिए पुलिस मौके पर लेकर पहुंच रही है. ट
दरअसल, यमुनानगर जिले में पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेगी कुछ इस तरह करवाई कि सब देखते ही रह गए. चाकू मारकर सोने का लॉकेट छीनने वाले स्नैचर को पुलिस ने निशानदेही के लिए वारदात स्थल लेकर पहुंची. पुलिस से बचकर भागते समय दोनों के टांगों में फैक्चर हुआ था, इसलिए दोनों आरोपियों ने घुटने के बल रैंगते हुए निशानदेही कराई. रेंगकर चलने के दौरान उन्हें प्लास्टर से सड़क पर सफेद रेखाएं बन गई और आरोपियों को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई इसका वीडियो भी सामने आया है.
दोनों आरोपी करीब 15 मीटर तक घुटनों के बल रेंगते हुए वारदात वाली जगह की और इशारा करते नजर आए. दोनों आरोपी फिरोज और आशिक अमादुलपुर के रहने वाले हैं औऱ इन पर पहले भी चाकू मारकर स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं.
दोनों आरोपियों ने जगाधरी में 23 सितंबर को बलाचोर गांव के पास फैक्ट्री में काम करने जा रहे विक्की नाम के युवक के साथ चाकू के बल पर लूटपाट की थी. बदमाश उस पर चाकू से हमला कर गले से सोने का लॉकेट छीन कर भाग गए थे. शिकायत मिलने पर पुलिस ने उनकी धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन किया था, लेकिन उस दिन बदमाश हाथ नहीं लगे थे. वारदात के 5 दिन बाद 29 सितंबर की रात 10 बजे पुलिस ने अपराधियों को धरपकड़ के लिए कैल बायपास के पास नाकेबंदी की हुई थी.
इस दौरान सूचना मिलकर लूट के दोनों आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. ASI सुखदेव ने बताया कि आरोपी घटनास्थल की निशानदेही कर दोनों ही पुरानी वारदातों को भी को कबूला है. दो दिन के पुलिस रिमांड को लेकर पूछताछ की गई है और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.