google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

आपकी गाड़ी का भी कटा है चालान? तो आने वाला है पुलिस का नोटिस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में चालान बकाया वसूली को लेकर परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश में अब तक 27,01,786 ई-चालान जारी किए गए हैं, जिनकी कुल रकम 1,411.20 करोड़ रुपये है. इनमें से सिर्फ 19% राशि की ही वसूली हो पाई है, जबकि 81% चालान अब भी बकाया हैं. विभाग के मुताबिक 22,11,244 चालानों पर 790.45 करोड़ रुपये का भुगतान बाकी है.

बकाया चालानों में चार पहिया वाहनों पर 552 करोड़, दो पहिया पर 190 करोड़ और तीन पहिया वाहनों पर 48 करोड़ रुपये का जुर्माना शामिल है. बकाया वसूली के लिए परिवहन विभाग ने अब सीधे वाहन मालिकों के मोबाइल पर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. इसके लिए विभाग का ब्लूटिक सत्यापित व्हाट्सएप चैटबॉट इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि वाहन स्वामी को किसी फ्रॉड मैसेज का संदेह न हो.

क्यूआर कोड या यूपीआई के जरिए भुगतान नहीं

इस चैटबॉट के माध्यम से चालान की जानकारी के साथ आधिकारिक भुगतान लिंक भेजा जाएगा, जिससे लोग सीधे सरकारी पोर्टल पर एक क्लिक में जुर्माना जमा कर सकें. क्यूआर कोड या यूपीआई के जरिए भुगतान नहीं लिया जाएगा, केवल सरकारी पोर्टल पर भुगतान मान्य होगा

पहले चरण में 14,04,274 चालान भेजे जा रहे हैं. नोटिस में आधिकारिक लिंक  echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan दिया जाएगा. वाहन मालिक चाहें तो अपने क्षेत्र के एआरटीओ कार्यालय में जाकर भी चालान का भुगतान कर सकते हैं. इस व्यवस्था से न सिर्फ समय पर जानकारी मिलेगी, बल्कि ई-चालान भुगतान में आ रही तकनीकी दिक्कतें भी कम होंगी.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *