हाथरस : प्रेमी ने शादी से इनकार किया था, ‘आई लव यू सो मच’ कहकर दी जान
हाथरस में युवती को जान देने के लिए मजबूर करने वाले प्रेमी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। युवती ने सोमवार को जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। मौत से पहले उसने एक वीडियो बनाया था, जो बाद में सामने आया था। युवती ने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
युवती ने कहा- ‘आकाश, तुमने मुझे इतना मजबूर कर दिया कि अब मेरे पास मरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। मैंने कभी किसी को चीट नहीं किया। मैं मूव ऑन नहीं कर सकती। आई लव यू सो मच।’
युवती की मौसी बोली- आकाश ने टॉर्चर किया कामिनी (19) उर्फ गुनगुन शहर में आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली थी। गुनगुन की मौसी रोशनी ने बताया- पिछले कुछ दिनों से आकाश गुनगुन को लगातार मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। इसलिए गुनगुन ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
गुनगुन की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया। वीडियो सामने के आद मामला आत्महत्या के लिए उकसाने का पता चला। मंगलवार को गुनगुन की मां रश्मि ने कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराया।
गुनगुन नोएडा में नौकरी कर रही थी। बीए की पढ़ाई भी कर रही थी। शनिवार को नोएडा से लौटने के बाद उसने आकाश से मुलाकात की थी और शादी की बात रखी थी। शादी से इनकार के बाद टूट चुकी थी। इसी वजह से गुनगुन ने अपनी मौसी रोशनी के घर जाकर जहर खा लिया।
परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुनगुन अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। उसके पिता का पांच साल पहले निधन हो चुका था। पुलिस जांच में सामने आया कि गुनगुन और आकाश के बीच पिछले चार साल से प्रेम संबंध थे।
एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि युवक आकाश (21) पुत्र धर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक और युवती के 4 साल से प्रेम संबंध थे। युवती इस युवक से शादी करना चाहती थी लेकिन युवक ने इनकार कर दिया। इसकी वजह से वह आहत थी और उसने सुसाइड कर लिया। मुकदमा दर्ज किया गया है।

